कनाडा से तनाव के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने की पीएम मोदी से मुलाकात, जानें क्या हुई बात

भारत ने बुधवार को कनाडा में अपने नागरिकों और वहां की यात्रा पर विचार कर रहे लोगों को देश के कुछ हिस्सों में भारत विरोधी गतिविधियों के मद्देनजर अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी।

एस जयशंकर ने की पीएम मोदी से मुलाकात

कनाडा से तनाव हो चुके रिश्ते के बीच पीएम मोदी से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात की है। सूत्रों की मानें तो इस दौरान विदेश मंत्री ने कनाडा के साथ विवाद की हर जानकारी पीएम को दी और आगे के रास्तों पर चर्चा भी हुई।

संसद भवन परिसर में मुलाकात

IANS के अनुसार खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक गतिरोध के मद्देनजर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटनाक्रम से अवगत कराया है। सूत्रों के मुताबिक, जयशंकर ने संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री से मुलाकात की और समझा जाता है कि उन्होंने उन्हें कनाडा से जुड़े घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।

End Of Feed