भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री 9 दिसंबर को करेंगे बांग्लादेश का दौरा, विदेश मंत्रालय ने बताया प्लान

India Bangladesh Relation: भारत ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री के नौ दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करने की शुक्रवार को घोषणा की है। उनकी यह यात्रा इस पड़ोसी देश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर दोनों देशों के बीच उत्पन्न हुए तनाव की पृष्ठभूमि में हो रही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

World News: भारत और बांग्लादेश के संबंधों में भारी तनाव के बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्श्री 9 दिसंबर को बांग्लादेश जाएंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ढाका में वे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश सचिव के साथ बैठक करेंगे इसके अलावा और भी अन्य कई बैठकें करेंगे । ये वार्ताएं भारत बांग्लादेश कूटनीतिक संबंधों का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

विदेश सचिव नौ दिसंबर को करेंगे बांग्लादेश का दौरा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि मिस्री विदेश कार्यालय परामर्श के ढांचे के तहत एक बैठक में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की यात्रा पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि विदेश सचिव नौ दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करेंगे। जायसवाल साप्ताहिक प्रेस वार्ता में एक सवाल का जवाब दे रहे थे। संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत इस मामले में निष्पक्ष, न्यायसंगत और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया की उम्मीद करता है।

हिंदुओं और उनके धर्म स्थलों पर लगातार बढ़ रहे हैं हमले

बांग्लादेश में पांच अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्ता पलटने और 8 अगस्त को अंतरिम सरकार के गठन के बाद किसी भारतीय उच्च अधिकारी का ये पहला बांग्लादेश दौरा है । अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके धर्म स्थलों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं ।

End Of Feed