विदेशी लोग भारत में रहने और बसने के अधिकार का दावा नहीं कर सकते: दिल्ली हाईकोर्ट

Delhi High Court: उच्च न्यायालय ने उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि अजल चकमा नामक व्यक्ति की हिरासत अवैध और बिना अधिकार के थी।

विदेशी लोग भारत में रहने का दावा नहीं कर सकते- कोर्ट

Delhi High Court: दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि भारतीय संविधान किसी विदेशी नागरिक को भारत में निवास करने और बसने के अधिकार का दावा करने की अनुमति नहीं देता है। उसने कहा कि विदेशियों का मौलिक अधिकार जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार तक सीमित है।

किस मामले की सुनवाई

उच्च न्यायालय ने उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि अजल चकमा नामक व्यक्ति की हिरासत अवैध और बिना अधिकार के थी। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ ने कहा- "हम यह भी संज्ञान में ले सकते हैं कि विदेशी नागरिक यह दावा नहीं कर सकता कि उसे भारत के संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (ई) के अनुसार भारत में निवास करने और बसने का अधिकार है...।"

कोर्ट ने क्या कहा

उन्होंने कहा- "ऐसे किसी भी विदेशी या संदिग्ध विदेशी का मौलिक अधिकार भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत घोषित, यानी जीवन और स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार तक ही सीमित है और ऐसा कुछ भी नहीं है जो यह सुझाव दे कि उसकी स्वतंत्रता को अवैध या गैरकानूनी तरीके से कम किया गया है।"

End Of Feed