Andhra Pradesh: पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ "हत्या के प्रयास" का केस दर्ज, जानें क्या है विवाद

YS Jagan Mohan Reddy: पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ "हत्या के प्रयास" (attempt to murder) का मामला दर्ज हुआ है, ऐसे में आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। आपको बताते हैं कि आखिर वो विवाद क्या है, जिसमें उनके खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है।

वाईएस जगन मोहन रेड्डी, पूर्व मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश।

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पूर्व सीएम के खिलाफ पुलिस ने हत्या की कोशिश (Attempt to Murder) का केस दर्ज किया है। जगन के साथ-साथ इस मामले में दो आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ भी मामजा दर्ज हुआ है। आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन सा मामला है, जिसमें वो फंसते नजर आ रहे हैं।

दो आईपीएस अधिकारियों पर भी मामला दर्ज

पुलिस ने इस एक्शन की जानकारी साझा करते हुए ये बताया है कि आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों तत्कालीन सीआईडी चीफ पीवी सुनील कुमार और उनके खुफिया प्रमुख पीएसआर अंजनेयुलु के खिलाफ ‘हत्या के प्रयास’ का मामला दर्ज किया गया है है।

पुलिस ने विधायक की शिकायत पर लिया एक्शन

विधायक रघुराम कृष्णम राजू की शिकायत के आधार पर आंध्र प्रदेश की गुंटूर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जिसमें विधायक ने ये आरोप लगाया था कि उन्हें सीआईडी कार्यालय (CID Office) में बेल्ट और लाठी से पीटा गया।

End Of Feed