बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बताया कि वो पांचवीं तक ही क्यों पढ़ीं, ननिहाल की यात्रा पर हो गईं भावुक

Former Bihar CM Rabri Devi News: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने ननिहाल की यात्रा के दौरान भावुक हो गईं, उन्होंने अपनी कम पढ़ाई के बारे में खुलासा किया कि क्या वजह थी।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने ननिहाल की यात्रा के दौरान भावुक हो गईं

बिहार के प्रथम महिला मुख्यमंत्री रहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने आज पहली बार मीडिया को बताया कि वें पांचवीं तक ही क्यों पढ़ीं गोपालगंज पहुंचने के बाद अपनी मायके सेलार कला में राजद सुप्रीमो के साथ पहुंची राबड़ी देवी को स्कूल की पुरानी यादें खींच लाई जिस स्कूल में राबड़ी देवी ने बचपन की पढ़ाई-लिखाई की उस स्कूल में राबड़ी देवी पहुंची और छात्राओं से बातचीत करते हुए शिक्षिका की भूमिका में नजर आईं।

राबड़ी देवी ने भावुक होकर कहा कि जब हमारी बचपन थी जब गांव में स्कूल पांचवीं कक्षा तक हीं थीं...बेटियों को लोग स्कूल में पढ़ने के लिए नहीं भेजते थें राबड़ी देवी ने कहा कि मेरी पढ़ाई पांचवीं तक हुई आगे के कक्षा की स्कूल गांव में नहीं थी राबड़ी देवी ने कहा कि जब बिहार के सीएम बनें, तो सेलार कला में राबड़ी देवी बालिका प्लस-टू स्कूल का निर्माण करवाया

'आज बेटियों को प्लस-टू स्कूल में पढ़ते देख खुशी हो रही है'

End Of Feed