'भावनाओं में बहकर RJD में चला गया था...' JDU में घर वापसी पर बोले पूर्व मंत्री श्याम रजक

Shyam Rajak joins JDU: बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक आज राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा समेत कई शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में जदयू में फिर से शामिल हो गए। उन्होंने कहा, मैं भावनाओं में बहकर राजद में चला गया था। अब मेरी पूरी आस्था नीतीश कुमार में है।

जदयू में शामिल हुए श्याम रजक

Shyam Rajak joins JDU: बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री के धुर विरोधी लालू प्रसाद की पार्टी राजद छोड़ने के दो सप्ताह से भी कम समय बाद यह कदम उठाया। बता दें, रजक को 2020 में राज्य मंत्रिमंडल के साथ-साथ जद (यू) से भी निष्कासित कर दिया गया था।
श्याम रजक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा समेत कई शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में फिर से शामिल हुए। इस मौके पर संजय झा ने कहा कि जमीनी स्तर पर समर्थन वाले नेता रजक के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी, खासकर राज्य के महादलितों के बीच, जिन्हें नीतीश कुमार ने एक अलग श्रेणी के रूप में मान्यता दी है।

भावनाओं में बहकर राजद में चला गया था

इस अवसर पर श्याम रजक ने कहा कि वह भावनाओं में बहकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए थे, लेकिन वहां उन्हें अपमानित महसूस हुआ। उन्होंने कहा, राजद आरोप लगा रहा है कि मैं सिर्फ इसलिए जद (यू) में शामिल हुआ हूं क्योंकि पार्टी सत्ता में है। उन्हें याद रखना चाहिए कि मैं मंत्री पद छोड़कर उनके साथ शामिल हुआ था। लेकिन, उन्होंने मुझे निराश किया।
End Of Feed