हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर बोले-हिमाचल प्रदेश के साथ खड़ी है केंद्र सरकार
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जहां हिमाचल के मौजूदा हालात से अवगत करवाया। उन्होंने आपदा के वक़्त हिमाचल का सहयोग करने के लिए गृहमंत्री का आभार भी जताया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने हिमाचल प्रदेश की हर मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि हिमाचल के पुनर्निर्माण में केंद्र सरकार पूरा सहयोग करेगी।
अभी राहत और बचाव कार्य में लगी एजेंसियां फ़ंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के और मूलभूत सुविधाओं की बहाली में जी जान से लगी हैं। आगे भी राज्य सरकार को जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी , उसे उपलब्ध करवाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस संकट के क्षण में उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मदद की और उस मदद से हिमाचल प्रदेश के बहुत सारे लोगों की जान बचाने में हम सफल हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। दौरे के दौरान और भी जो चीजें सामने आयेंगी उस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष भी गृहमंत्री को अवगत करवायेंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए 180 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है। नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा आपदा राहत के लिए तत्परता सहायता राशि करने के लिए आभार जताया।
बहुत नुक़सान है, सही होने में पैसा भी लगेगा और वक्त भी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री से मुलाक़ात में इस बात का भी निवेदन किया कि बारिश से हिमाचल प्रदेश में नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है तो मदद की जरूरत और भी ज्यादा पड़ेगी। सब कुछ सही होने में पैसा भी लगेगा और वक्त भी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जो भी मदद की आवश्यकता होगी, वह निश्चित रूप से उपलब्ध कराएंगे। गृहमंत्री ने कहा कि त्वरित तौर पर सहायता के लिए एनडीएफ़आर समेत अन्य एजेंसियां काम कर रही हैं। बारिश से हुए नुक़सान का आंकलन आने दीजिए, आकड़ों के हिसाब से हर प्रकार सहायता करेंगे। उन्होंने कहा यह बैठक सार्थक रही, जिसमें हिमाचल प्रदेश के बाढ़ से हुए नुक़सान और उससे उबरने के मुद्दों पर बात हुई और गृहमंत्री द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन मिला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

एक जिज्ञासु जो खबरों के हर पक्ष को निष्पक्षता के साथ पाठकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। विभिन्न मीडिया क्षेत्रों में कई प्रतिष्ठित संस्थाओं के स...और देखें

भारत के 52वें CJI बने जस्टिस बीआर गवई, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, सात महीने का होगा कार्यकाल

'रचनात्मक नाम रखने से हकीकत नहीं बदल जाएगी', अरुणाचल प्रदेश की कुछ जगहों का नाम बदलने पर चीन को MEA का करारा जवाब

बढ़ाई गई एस जयशंकर की सुरक्षा, अब बुलेटप्रूफ कार भी रहेगी सिक्योरिटी का हिस्सा - सूत्र

सेब के बाद अब 'पत्थर का चोट' झेलेगा तुर्किये, PAK के दोस्त का मार्बल नहीं खरीदेंगे उदयपुर के कारोबारी

आज की ताजा खबर 14 मई 2025 हिंदी समाचार LIVE Updates: पाक रेंजर्स के कब्जे में आया बीएसएफ जवान अदला-बदली में हुआ रिहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited