Kamla Beniwal Dies: नहीं रहीं गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल, पीएम मोदी ने जताया शोक

Kamla Beniwal Death: राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री और गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का निधन हो गया है, वह 97 साल की थीं।

राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री और गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का निधन (फाइल फोटो)

गुजरात की पूर्व राज्यपाल और राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री कमला बेनीवाल का बुधवार को निधन हो गया। वह 97 साल की थीं, परिजनों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार कमला बेनीवाल को बुधवार दोपहर बाद अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को किया जायेगा।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री रह चुकी बेनीवाल सात बार विधायक निर्वाचित हुयी। वह गुजरात के राज्यपाल के पद पर भी आसीन रहीं। उनके परिवार में एक बेटा व चार बेटियां हैं।विधानसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बाल स्‍वतंत्रता सेनानी रहीं कमला बेनीवाल ने प्रजामंडल के जलूसों में बालिका स्‍वयंसेवक दल का संचालन एवं प्रभात फेरियों का संचालन किया ।

इसमें कहा गया है कि उन्होंने 1948 में जयपुर में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन के लिये महिला सेवा दल की स्‍वयं सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया।

End Of Feed