China में इंडियन आर्मी के पूर्व अधिकारी ने 0 डिग्री में दिखाई Yoga की ताकत, चीनी भी कर रहे वाह-वाह-Video

Siddharth Chatterjee Yoga Viral Video in China: चीन में संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख सिद्धार्थ चटर्जी इन दिनों चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हैं इसकी वजह है कि सिद्धार्थ ने उन्होंने शून्य से भी नीचे के तापमान में व्यायाम किया है और कई कठिन योग अभ्यास भी किया है।

सिद्धार्थ चटर्जी इन दिनों चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हैं

मुख्य बातें

  1. सिद्धार्थ ने शून्य से भी नीचे के तापमान में व्यायाम किया है और कठिन योग अभ्यास भी किए हैं
  2. चीन में संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख और पूर्व भारतीय सैन्य अधिकारी हैं सिद्धार्थ चटर्जी
  3. सिद्धार्थ चटर्जी की साढ़े चार मिनट की डॉक्यूमेंट्री का शीर्षक 'ब्रीथिंग फॉर गुड हेल्थ' है

Siddharth Chatterjee Yoga Viral Video: चीन में संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख और पूर्व भारतीय सैन्य अधिकारी सिद्धार्थ चटर्जी (Siddharth Chatterjee) इन दिनों चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हैं इसकी वजह भी है दरअसल सिद्धार्थ ने जीरो डिग्री से कम तापमान में कठिन योग का प्रदर्शन किया जिसे देखकर चीनियों के होश उड़ गए।

उन्होंने शून्य से भी नीचे के तापमान में व्यायाम किया है और कई कठिन योग अभ्यास भी किया है, चटर्जी का कहना है कि इतने कम तापमान में शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद व्यायाम करने से ही मिली।

सिद्धार्थ चटर्जी की साढ़े चार मिनट की डॉक्यूमेंट्री का शीर्षक 'ब्रीथिंग फॉर गुड हेल्थ' है वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ ठंडे बीजिंग के मौसम में जमी हुई झील पर एक पतले बिस्तर पर बैठे हैं।

End Of Feed