पांच महीने बाद हेमंत सोरेन को मिली जेल से आजादी, जमीन घोटाले में हाईकोर्ट से आज ही मिली है बेल
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लोकसभा चुनाव से पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था। हेमंत सोरेन पर जमीन खरीद में घोटाला करने का आरोप है।
हेमंत सोरेन जेल से रिहा
- रांची हाईकोर्ट से हेमंत सोरेन को मिली है जमानत
- हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को किया गया था गिरफ्तार
- गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने सीएम पद से दे दिया था इस्तीफा
जमीन घोटाले में जमानत मिलने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन जेल से रिहा हो गए हैं। जेल से जब हेमंत सोरेन बाहर निकले तो वहां पर उनकी पार्टी के नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी दिखी। जो अपने नेता के समर्थन में लगातार नारेबाजी कर रही थी।
ये भी पढ़ें- क्या जेल से बाहर आते ही फिर CM की कुर्सी संभालेंगे हेमंत सोरेन? 3 अहम सियासी पहलुओं को समझिए
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का लिया आशीर्वाद
एक अधिकारी ने कहा कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद हेमंत सोरेन को जेल से रिहा कर दिया गया। रिहाई के बाद हेमंत सोरेन की पत्नी और जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन ने न्यायपालिका और लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। जेल से रिहा होने पर सोरेन लोगों की ओर हाथ हिलाते और अपने पिता और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेते दिखे।
जेल से बाहर आने के बाद क्या बोले हेमंत सोरेन
अपनी जमानत पर झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- "मुझे 5 महीने तक सलाखों के पीछे रखा गया...हम देख रहे हैं कि कैसे न्यायिक प्रक्रिया में सिर्फ दिन या महीने नहीं बल्कि सालों लग रही है...आज, यह पूरे देश के लिए एक संदेश है कि कैसे हमारे खिलाफ साजिश रची गई...हमने जो लड़ाई शुरू की और जो संकल्प लिए, हम उन्हें पूरा करने के लिए काम करेंगे।"
31 जनवरी को ईडी ने किया था गिरफ्तार
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। ईडी ने उन पर फर्जी लेनदेन और जाली दस्तावेजों के जरिए रिकॉर्ड में हेरफेर करने और रांची में करोड़ों रुपये की 8.86 एकड़ जमीन हासिल करने का आरोप लगाया है।
गिरफ्तारी से पहले सोरेन ने दिया था इस्तीफा
हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। क्योंकि उन्हें ये आशंकी थी कि ईडी उन्हें गिरफ्तार करने वाली है। ईडी गिरफ्तारी से पहले उनसे पूछताछ भी कर चुकी है। इस्तीफे के बाद ईडी ने उनसे लंबी पूछताछ की और बाद में गिरफ्तार कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited