पांच महीने बाद हेमंत सोरेन को मिली जेल से आजादी, जमीन घोटाले में हाईकोर्ट से आज ही मिली है बेल

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लोकसभा चुनाव से पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था। हेमंत सोरेन पर जमीन खरीद में घोटाला करने का आरोप है।

हेमंत सोरेन जेल से रिहा

मुख्य बातें
  • रांची हाईकोर्ट से हेमंत सोरेन को मिली है जमानत
  • हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को किया गया था गिरफ्तार
  • गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने सीएम पद से दे दिया था इस्तीफा
जमीन घोटाले में जमानत मिलने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन जेल से रिहा हो गए हैं। जेल से जब हेमंत सोरेन बाहर निकले तो वहां पर उनकी पार्टी के नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी दिखी। जो अपने नेता के समर्थन में लगातार नारेबाजी कर रही थी।

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का लिया आशीर्वाद

एक अधिकारी ने कहा कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद हेमंत सोरेन को जेल से रिहा कर दिया गया। रिहाई के बाद हेमंत सोरेन की पत्नी और जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन ने न्यायपालिका और लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। जेल से रिहा होने पर सोरेन लोगों की ओर हाथ हिलाते और अपने पिता और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेते दिखे।
End Of Feed