महाराष्ट्र में हो गया 'खेला', BJP में शामिल हुए पूर्व CM अशोक चव्हाण, 'INDI' ब्लॉक को एक और झटका

Ashok Chavan to join BJP: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद चव्हाण ने कहा था कि वह अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में अगले एक से दो दिन में फैसला लेंगे। हालांकि, उनके इस्तीफे के बाद ही कयास लगने लगे थे कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

अशोक चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस से दिया इस्तीफा।

Ashok Chavan to join BJP: चुनाव से पहले 'INDI' गठबंधन को झटके पर झटके लग रहे हैं। कांग्रेस नेताओं में पार्टी छोड़ने की भागमभाग मची हुई है। आए दिन कांग्रेस का कोई न कोई नेता पार्टी छोड़ रहा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता दिग्गज नेता एवं दो बार के सीएम रहे अशोक चव्हाण मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। उन्होंने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दिया। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस एवं भाजपा के अन्य नेताओं की मौजूदगी में वह भाजपा में शामिल हुए।
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद चव्हाण ने कहा था कि वह अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में अगले एक से दो दिन में फैसला लेंगे। हालांकि, उनके इस्तीफे के बाद ही कयास लगने लगे थे कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

चव्हाण को राज्यसभा भेज सकती है भाजपा

सूत्रों का कहना है कि चव्हाण भाजपा को राज्यसभा भेज सकती है। इस्तीफा देने के बाद चव्हाण ने कहा, 'मैंने विधायक पद से इस्तीफा दिया है। मैंने अपना त्यागपत्र विधानसभा के स्पीकर को दिया है। मैंने कांग्रेस की प्रथामिक सदस्यता एवं कार्यकारी समिति से भी इस्तीफा दे दिया है। मैंने अभी किसी राजनीतिक दल से जुड़ने का फैसला नहीं किया है। अगले एक दो दिन में इस बारे में निर्णय करूंगा।'
End Of Feed