बरेली जेल से बाहर आए पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले-सीधे जौनपुर जाऊंगा, पत्नी को दिया संदेश

Dhananjay Singh : जेल से बाहर निकलने पर मीडिया से बातचीत में सिंह ने कहा कि साल 2020 में उनके खिलाफ फर्जी केस दर्ज कराया गया। सिंह ने कहा, 'मैं यहां से सीधे जौनपुर जाऊंगा। मेरी पत्नी चुनाव जीतें इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'

जेल से बाहर आए धनंजय सिंह।

Dhananjay Singh : पूर्व सांसद धनंजय सिंह बुधवार सुबह बरेली जेल से बाहर आ गए। 2020 के अपहरण एवं फिरौती मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है। जेल से बाहर निकलने पर मीडिया से बातचीत में सिंह ने कहा कि साल 2020 में उनके खिलाफ फर्जी केस दर्ज कराया गया। सिंह ने कहा, 'मैं यहां से सीधे जौनपुर जाऊंगा। मेरी पत्नी चुनाव जीतें इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।' धनंजय को अपहरण मामले में 7 साल की सजा मिली है।

परिवार के सदस्य बरेली पहुंचे थे

धनंजय सिंह के वकील के मुताबिक जौनपुर की जिला अदालत में औपचारिकताएं पूरी होने के बाद रिहाई आदेश बरेली जेल पहुंच गया। इससे बाद वह बुधवार की सुबह बाहर आ गए। इस बीच धनंजय के वकील, परिवार के सदस्य और समर्थक पहले ही बरेली पहुंच गए थे। जौनपुर लोकसभा से उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी को बसपा से टिकट मिला है।

गत 7 मार्च को सुनाई गई सजा

धनंजय सिंह को अपहरण व रंगदारी के मामले में कोर्ट ने गत सात मार्च को सजा सुनाई थी। उस मामले में वादी अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को लाइन बाजार थाने में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत दो के खिलाफ अपहरण व रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

End Of Feed