Dhananjay Singh: जौनपुर अभिनव सिंघल अपहरण केस में पूर्व MP पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 साल की सजा
Dhananjay Singh sentence: यूपी में जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को नमामि गंगे योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर के किडनैपिंग केस में 7 साल की सजा हुई है।
अपहरण केस में पूर्व MP पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 साल की सजा
Ex MP Dhananjay Singh News in Hindi:जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को नमामि गंगे योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के किडनैपिंग केस में 7 साल की सजा हुई है, साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा है, इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई सजा, रंगदारी और अपहरण के मामले में सजा सुनाई गई है वहीं कोर्ट ने फैसला सुनाने से पहले धनंजय सिंह की भी दलील सुनी।
गौर हो कि इससे एक दिन पहले यानी 5 मार्च को जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह जौनपुर के अभिनव सिंघल अपहरण केस में दोषी करार दिए गए हैं नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल का अपहरण कराने, रंगदारी मांगने, षड्यंत्र तथा गालियां और धमकी देने के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व उनके सहयोगी संतोष को दोषी करार दिया गया था।
ये है नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल अपहरण मामला
गौर हो कि मुजफ्फरनगर निवासी जौनपुर के नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने मई 2020 को लाइन बाजार थाने में अपहरण, रंगदारी मांगने व अन्य धाराओं में धनंजय सिंह व उनके साथी संतोष विक्रम पर प्राथमिकी दर्ज कराया था आरोप था कि संतोष दो साथियों के साथ वादी का अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले गए थे वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए वादी को कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाया था और इंकार करने पर धमकी देते हुए रंगदारी मांगी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited