अमरावती की पूर्व सांसद व BJP नेता नवनीत राणा पर हमला, सभा में फेंकी गई कुर्सियां

Attack on Navneet Rana: अमरावती के दरियापुर के खल्लार गांव में नवनीत राणा पर हमला हुआ। बताया जा रहा है कि कुछ उपद्रवी तव्वों ने उनकी रैली में बाधा पहुंचाई और कुर्सियां तोड़ दीं। घटना के बाद नवनीत राणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

नवनीत राणा।

Attack on Navneet Rana: अमरावती के पूर्व सांसद व बीजेपी नेता नवनीत राणा पर हमले की खबर है। जानकारी के मुताबिक, एक रैली के दौरान उन पर हमला हुआ। इस दौरान अराजक तत्वों ने जमकर हंगामा किया और कुर्सियां भी तोड़ दीं। घटना अमरावती के दरियापुर के खल्लार गांव की बताई जा रही है। घटना के बाद नवनीत राणा अपने समर्थकों के साथ खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकारयत दर्ज कराई।

उधर, पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। बता दें, भाजपा की स्टार प्रचारक, पूर्व सांसद नवनीत राणा, दरियापुर से युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार भाजपा के बागी अरुण बुंदिले के प्रचार के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी।

दो गुटों में विवाद के बाद हुआ हंगामा

क्राइम ब्रांच ग्रामीण अमरावती के इंस्पेक्टर किरण वानखड़े ने बताया कि, दरियापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बुंदिले के पक्ष में प्रचार करने भाजपा नेता नवनीत राणा खल्लार गांव आई थीं। रैली के दौरान दो समूहों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद हंगामा हुआ। हमने नवनीत राणा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। स्थिति अब नियंत्रण में है। गांव में पुलिस चौकी स्थापित की गई है। हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें। आगे की जांच जारी है।

End Of Feed