गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा का सनसनीखेज आरोप, कहा-पूर्व CM ने पायलट के फोन टेप कराए, मुझसे ऑडियो क्लिप लीक करने को कहा

Rajasthan Phone tapping Case: जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान शर्मा ने कहा, 'फोन टेपिंग केस में दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने मुझसे 8-9 घंटे तक कई बार पूछताछ की। मैं चुप रहा लेकिन इसकी एक सीमा है। फोन टेपिंग के लिए जो व्यक्ति जिम्मेदार था उसने मुझे मझधार में छोड़ दिया। फिर मैं यह खुलासा करने के लिए बाध्य हुआ।'

पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा का सनसनीखेज आरोप।

Rajasthan Phone tapping Case: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने कई सनसनीखेज दावे किए हैं। इन दावों ने राज्य की राजनीति गरमा दी है। शर्मा ने गहलोत पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सीएम पद पर रहते हुए सचिन पायलट सहित कई मंत्रियों के फोन टैप कराए। पूर्व ओएसडी का यह भी दावा है कि गहलोत ने उन्हें तीन ऑडियो क्लिप मीडिया में लीक करने के लिए दिए थे। लोकेश शर्मा ने पांच बड़े खुलासे किए हैं।

पहला खुलासा-गहलोत ने पेन ड्राइव में तीन ऑडियो क्लिप दिए थे। इन ऑडियो क्लिप को उन्होंने मीडिया को देने के लिए कहा था।

दूसरा खुलासा-शर्मा ने आरोप लगाया है कि फोन टेपिंग में सीएमओ के अफसर, डीजीपी, गृह विभाग एवं अशोक गहलोत की मिलीभगत थी। सचिन पायलट और अन्य नेताओं के फोन सर्विलांस पर रखे गए और उन्हें टैप किए गए।

End Of Feed