राजस्थान: पूर्व सीएम गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा 'फोन टैपिंग' मामले में गिरफ्तार, केंद्रीय मंत्री ने दर्ज कराया था केस
osd Lokesh Sharma arrest:राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की प्रशांत विहार क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा अरेस्ट
osd Lokesh Sharma arrest: राजस्थान फोन टेपिंग केस में बड़ी खबर सामने आई है अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच गिरफ्तार किया है, हालांकि गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें जमानत भी मिल गई, उन्हें दिल्ली पुलिस की प्रशांत विहार क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था उन्हें फोन टैपिंग मामले में अरेस्ट किया गया है, गौर हो कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एफआईआर दर्ज करवाई थी।
बता दें कि राजस्थान फोन टैपिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कई बार पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर बुलाया था।
पहले उनकी गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने रोक लगा रखी थी
पहले उनकी गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने रोक लगा रखी थी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दी थी जिस पर मामला दर्ज हुआ था, लोकेश पर आरोप है कि उन्होंने ही फोन टैपिंग की CD को मीडिया में बंटवाया था।
लोकेश शर्मा के खिलाफ आपराधिक साजिश और गैरकानूनी तरीके से बातचीत को रिकॉर्ड करने के आरोप
दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय मंत्री शेखावत की शिकायत पर लोकेश शर्मा के खिलाफ आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात और गैरकानूनी तरीके से बातचीत को रिकॉर्ड करने के आरोप में केस लॉज किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited