दिल्ली में बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के नेता रहे प्रणब मुखर्जी का स्मारक बनेगा। इसके लिए मोदी सरकार ने एक जगह का चुनाव भी कर लिया है।

पीएम मोदी और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी

केंद्र सरकार ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने के लिए "राष्ट्रीय स्मृति" परिसर (राजघाट परिसर का एक हिस्सा) के भीतर एक निर्दिष्ट स्थल को चिन्हित करने को मंजूरी दे दी है। इसके लिए प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दी जानकारी

दिवंगत प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की और बाबा के लिए एक स्मारक बनाने के उनके सरकार के फैसले के लिए तहे दिल से आभार और कृतज्ञता व्यक्त की। यह और भी अधिक सराहनीय कदम है, क्योंकि हमने इसकी मांग नहीं की थी। प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित, लेकिन दयालु कदम से मैं बेहद प्रभावित हूं।"

End Of Feed