'सब्र टूटने पर ईंट का जवाब पत्थर से देंगे' UP के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का भड़काऊ बयान

Aziz Qureshi: कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व पर पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि वह नेहरू जिसने 1930 में ऐलान किया था कि मुल्क धर्मनिरपेक्ष होगा वो आज इस सबक को भूल गए हैं। उस नेहरू को मानने वाले आज जय श्री राम और गर्व से कहो मैं हिंदू हूं-बोलते हैं तो नाकाबिले बर्दाश्त हैं।'

Aziz Qureshi: उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने बेहद भड़काऊ बयान दिया है। कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि 'पिछले 9 साल से मुस्लिमों को मौत के साए में जीने के लिए मजबूर किया रहा है। अगर एक लिमिट से ज्यादा मुसलमान पर ज्यादती होगी तो वह ईंट का जवाब पत्थर से देगा। ये धमकी नहीं है, मेरी चिंता है।' पूर्व राज्यपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा पर नूंह की तरह देश में दंगे करा सकती है।

'तो हां मैं कम्युनल हूं'

कुरैशी ने कहा, 'अगर मुल्क से वफादारी कम्युनलिज्म है तो हां मैं कम्युनल हूं। वहां सवाल था कि एंटी मुस्लिम सेंटिमेंट से नौजवान मायूस है। मुसलमान की वफादारी पर अगर हमला होता है, वो चाहे चीन हो, पाकिस्तान हो, मुल्क से वफादारी के लिए वो जान कुर्बान कर दे। सवाल आता है कि वो ताकतें जो मुल्क में हिंदुत्व लाने की बात करती हैं और वो मुसलमानों पर हमला करें और उनके कारोबार तबाह करें तो एक हद तक मुसलमान को बर्दाश्त कर लेना चाहिए लेकिन अगर ज्यादती होती रहे और स्पेन बनाने की बात हो तो तैयार रहो। मस्जिद में ईमाम को गोली मारी जा रही है, ट्रेन में गोली मारी जा रही है। नूंह में क्या हुआ। अगर ताकतें खामोश न हों तो ईंट का जवाब पत्थर से दो।'

प्रियंका के नर्मदा आरती का खंडन करता हूं-कुरैशी

कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व पर पूर्व राज्यपाल ने कहा कि वह नेहरू जिसने 1930 में ऐलान किया था कि मुल्क धर्मनिरपेक्ष होगा वो आज इस सबक को भूल गए हैं। उस नेहरू को मानने वाले आज जय श्री राम और गर्व से कहो मैं हिंदू हूं-बोलते हैं तो नाकाबिले बर्दाश्त हैं।' उन्होंने कहा कि' प्रियंका गांधी की नर्मदा आरती का मैं खंडन करता हूं, वो अपने घर में पूजा कराएं लेकिन अगर कांग्रेस के प्लेटफॉर्म पर करेंगे तो गलत है। कांग्रेस दफ्तर के अंदर से सब होना गलत है। मैंने आपत्ति जताई है।'

End Of Feed