Harishankar Tiwari Death: यूपी के पूर्व मंत्री और बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का निधन, गोरखपुर में गम की लहर

Pandit Harishankar Tiwari Death: पंडित हरिशंकर तिवारी ऐसी शख्सियत थे, जो पांच बार कैबिनेट मंत्री रहे, राज्य में किसी भी राजनीतिक दल की सरकार आई, उसने अपनी कैबिनेट में उन्हें जगह दी, उनका मंगलवार को निधन हो गया।

पंडित हरिशंकर तिवारी का मंगलवार की शाम गोरखपुर में निधन हो गया (फाइल फोटो)

Pandit Harishankar Tiwari Passed Away: उत्‍तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी (Pandit Harishankar Tiwari) का मंगलवार की शाम गोरखपुर में निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।तिवारी के बेटे पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने यहां बताया कि उनके पिता ने गोरखपुर स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। विनय ने बताया कि उनके पिता पिछले तीन वर्षों से बीमार थे। वह दिल की बीमारी समेत कई रोगों से ग्रस्त थे।
कई दशकों तक पूर्वांचल की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले तिवारी गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के टांडा गांव के निवासी थे।
तिवारी ने वर्ष 1985 में पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर गोरखपुर जिले की चिल्लूपार विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। बाहुबली कहे जाने वाले हरिशंकर तिवारी उस समय जेल में बंद थे। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गये। उसके बाद वर्ष 2002 तक वह लगातार छह बार निर्वाचित हुए।
End Of Feed