Buddhadeb Bhattacharya: बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर, वेंटिलेटर सपोर्ट पर
Buddhadeb Bhattacharya: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य की तबीयत बिगड़ने के बाद कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य की तबीयत बिगड़ी (तस्वीर- commons.wikimedia)
Buddhadeb Bhattacharya: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद शनिवार दोपहर शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 79 वर्षीय भट्टाचार्य को तुरंत प्राइवेट अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में मैकेनिकल वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। जहां उन्हें ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से उनके पाम एवेन्यू निवास से ले जाया गया। भट्टाचार्य 2000 से 2011 तक बंगाल के मुख्यमंत्री थे।
काफी समय से सीओपीडी (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) और अन्य बुढ़ापे से संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं। अधिकारी ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है। हम उनकी जांच कर रहे हैं। दोपहर में उनकी ऑक्सीजन सेचुरेशन 70 प्रतिशत तक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए एक हृदय रोग विशेषज्ञ और एक पल्मोनोलॉजिस्ट सहित वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई थी।
डलैंड्स अस्पताल कोलकाता ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्जी को निचले श्वसन पथ के संक्रमण और टाइप II श्वसन विफलता के कारण वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन, एंटीबायोटिक्स और अन्य सपोर्टिव मैनेजमेट पर रखा गया है। आवश्यक जांच कर ली गई है और रिपोर्ट का इंतजार है। वह हेमोडायनामिक रूप से स्थिर है।
उनकी पत्नी मीरा भट्टाचार्य और बेटी सुचेतना भट्टाचार्य दोनों अस्पताल में हैं। भट्टाचार्य अपने स्वास्थ्य के कारण पिछले कुछ वर्षों से सार्वजनिक जीवन से दूर हैं। उन्होंने 2015 में सीपीआई (एम) के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति से इस्तीफा दे दिया था और 2018 में स्टेट सेक्रेटारिएट की सदस्यता छोड़ दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

कर्नल सोफिया कुरैशी टिप्पणी मामला : सुप्रीम कोर्ट को मंजूर नहीं विजय शाह की 'माफी', SIT करेगी जांच

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में दिखे 3 संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने बनाई ज्वाइंट टीम; तलाशी अभियान जारी

मुंबई के KEM अस्पताल में 2 मरीजों की मौत, अन्य बीमारियों के साथ Corona की भी हुई थी पुष्टि

'स्वर्ण मंदिर को नहीं आने दी एक भी खरोंच...'; PAK ने ड्रोन और मिसाइलों से बनाया था निशाना

हैदराबाद में विस्फोट की योजना बनाने वाले दो संदिग्ध हुए गिरफ्तार, आतंकी हमले की रच रहे थे साजिश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited