Mizoram: आग का गोला बना पेट्रोल टैंकर, कई गाड़ियां खाक; 4 लोग जिंदा जले और कई घायल अस्पताल में भर्ती
Mizoram News: मिजोरम के आइजोल जिले में शनिवार शाम एक पेट्रोल टैंकर में आग लगने और विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य झुलस गए। आग लगने की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टैंकर में लगी आग का एक दृश्य
Mizoram News: मिजोरम के आइजोल में देर रात पेट्रोल टैंकर (Petrol Tanker ) में आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 18 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना तुइरियाल इलाके की बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब पेट्रोल टैंकर चंफाई जा रहा था घटना की जानकारी लगते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां (Fire Brigade) पहुंच गई और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि घटना में एक चार पहिया टैक्सी और दो पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
तो ये रही आग लगने की वजह!पुलिस ने बताया कि घटना राजधानी आइजोल से लगभग 18 किलोमीटर पूर्व तुइरियाल गांव में शाम लगभग छह बजे उस वक्त हुई जब टैंकर चंफाई जा रहा था। स्थानीय लोगों ने किसी कारणवश टैंकर से निकलने वाले पेट्रोल को एकत्र करने की कोशिश की तो टैंकर में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 18 अन्य झुलस गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।
गुवाहाटी में भी लगी आगवहीं, असम में गुवाहाटी के तोकोबारी इलाके में भीषण आग लग गई। आनन-फानन में आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग में कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। मौके पर बचाव एंव राहत का काम जारी है। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
White T-Shirt : राहुल गांधी लोगों से कर रहे 'सफेद टी-शर्ट' पहनने की अपील, क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited