Mizoram: आग का गोला बना पेट्रोल टैंकर, कई गाड़ियां खाक; 4 लोग जिंदा जले और कई घायल अस्पताल में भर्ती

Mizoram News: मिजोरम के आइजोल जिले में शनिवार शाम एक पेट्रोल टैंकर में आग लगने और विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य झुलस गए। आग लगने की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टैंकर में लगी आग का एक दृश्य

Mizoram News: मिजोरम के आइजोल में देर रात पेट्रोल टैंकर (Petrol Tanker ) में आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 18 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना तुइरियाल इलाके की बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब पेट्रोल टैंकर चंफाई जा रहा था घटना की जानकारी लगते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां (Fire Brigade) पहुंच गई और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि घटना में एक चार पहिया टैक्सी और दो पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

तो ये रही आग लगने की वजह!पुलिस ने बताया कि घटना राजधानी आइजोल से लगभग 18 किलोमीटर पूर्व तुइरियाल गांव में शाम लगभग छह बजे उस वक्त हुई जब टैंकर चंफाई जा रहा था। स्थानीय लोगों ने किसी कारणवश टैंकर से निकलने वाले पेट्रोल को एकत्र करने की कोशिश की तो टैंकर में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 18 अन्य झुलस गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।

गुवाहाटी में भी लगी आगवहीं, असम में गुवाहाटी के तोकोबारी इलाके में भीषण आग लग गई। आनन-फानन में आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग में कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। मौके पर बचाव एंव राहत का काम जारी है। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed