चाईबासा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, इनमें से तीन टॉप कमांडर, एक महिला नक्सली भी शामिल
बताया जा रहा है कि मारे गए चारों नक्सलियों में से एक जोनल कमांडर, एक सब जनरल कमांडर, एक एरिया कमांडर है और एक महिला नक्सली है।
मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए
Naxalites killed in Encounter: झारखंड के चाईबासा जिले के गुवा थाना क्षेत्र स्थित जंगल मे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के साथ हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि मारे गए चारों नक्सलियों में से एक जोनल कमांडर, एक सब जनरल कमांडर, एक एरिया कमांडर है और एक महिला नक्सली है।
घात लगाए बैठे थे नक्सली
जानकारी के मुताबिक, इलाके में सुरक्षा बल सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर। जवाबी फायरिंग करते हुए जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है। कुछ नक्सलियों के गोलियों से घायल होने की भी सूचना है। (इनपुट- सोहन)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited