होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पुणे में दर्दनाक हादसा: कर्मचारियों को ऑफिस ले जा रही गाड़ी में आग लगने से 4 की मौत, नहीं खुला दरवाजा, जिंदा जल गए

हिंजवडी फेज वन में ड्राइवर को गाड़ी के नीचे से आग की लपटें और अचानक धुंआ दिखा। इसके बाद गाड़ी में तेजी से आग लग गई और चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

car fire punecar fire punecar fire pune

पुणे में दर्दनाक हादसा

Pune Car Fire Deaths : महाराष्ट्र के पुणे के हिंजवाड़ी में बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां अचानक एक SUV में आग लगने से गाड़ी में सवार चार लोगों की जलकर मौत गई। चारों एक ही कंपनी के कर्मचारी थे। ये सभी व्योमा ग्राफिक्स कंपनी के कर्मचारी थे। यह घटना सुबह करीब 7 बजे की है। इस घटना ने यहां हर किसी को हैरान करते हुए सदमे में डाल दिया है।

पिछला दरवाजा नहीं खुल पाया

हिंजवडी फेज वन में ड्राइवर को गाड़ी के नीचे से आग की लपटें और अचानक धुंआ दिखा। उस समय ड्राइवर और सामने का स्टाफ तुरंत नीचे उतर गया, लेकिन पिछला दरवाजा नहीं खुलने से इसमें बैठे चार कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अचानक लगी आग

एक टेम्पो ट्रैवलर कंपनी के कुछ कर्मचारियों को उनके कार्यालय ले जा रहा था। हिंजवाड़ी के पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड़ ने बताया कि जब वाहन डसॉल्ट सिस्टम्स के पास था, तो उसमें अचानक आग लग गई, जिसके कारण चालक को गाड़ी धीमी करनी पड़ी।

End Of Feed