जम्मू-कश्मीर में चार आतंकी ढेर, भारी संख्या में हथियार बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया गया। साथ ही AK9 रायफल, 14 मैगजीन, 218 कारतूस, 4 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्टल, 5 पिस्टल मैगजीन, करीब 55 किलो नशीला पदार्थ मिला है।
जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों में मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे चार आतंकियों को ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि एक ज्वाइंट ऑपरेशन में सेना और पुलिस ने कुपवाड़ा में माछल सेक्टर के काला जंगल में 4 आतंकवादियों को मार गिराया। जो पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) से हमारी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। कमांडिंग ऑफिसर पुनित चौहान ने कहा कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 22-23 जून की रात माछल सेक्टर में ऑपरेशन काला जंगल चलाया गया। हमें मारे गए चारों आतंकियों के पास से AK9 रायफल, 14 मैगजीन, 228 कारतूस, 4 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्टल, 5 पिस्टल मैगजीन, करीब 55 किलो नशीला पदार्थ मिला है। इलाके में सर्च अभियान जारी है।
उधर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को वित्त पोषित करने के लिए गुजरात के माध्यम से पाकिस्तान से हथियारों और प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी के लिए शुक्रवार को 13 पाक नागरिकों पर चार्जशीट दायर की। गुजरात के अहमदाबाद में एनआईए विशेष अदालत में आज चार्जशीट दायर की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited