पुंछ में बड़ी कामयाबी, सेना और पुलिस ने चलाया ऑपरेशन त्रिनेत्र-II, ढेर किए 4 आतंकी
ऑपरेशन त्रिनेत्र 2 के तहत कार्रवाई करते हुए सेना और पुलिस ने आतंकियों का सफाया किया। इन आतंकियों के कब्जे से चार एके 47, दो पिस्तौल मिली हैं।
File photo
Terrorist Eliminated In Kashmir: भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक ऑपरेशन के दौरान पुंछ में चार आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय सेना ने इसकी जानकारी दी है। सेना ने बताया कि एक तलाशी अभियान में विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुंछ जिले की तहसील सूरनकोट के सिंदाराह और मैदाना गांवों के पास भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त अभियान में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया।
ऑपरेशन त्रिनेत्र 2 के तहत कार्रवाई करते हुए सेना और पुलिस ने आतंकियों का सफाया किया। इन आतंकियों के कब्जे से चार एके 47, दो पिस्तौल और अन्य हथियार व अन्य युद्ध सामग्री भी बरामद की गई। इन आतंकवादियों के खात्मे से राजौरी और पुंछ क्षेत्र में बड़ी आतंकवादी घटना टल गई है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
सेना का अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सेना और पुलिस का संयुक्त तलाशी एवं घेराबंदी अभियान मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सुरनकोट तहसील के सिंदाराह और मैदाना में सोमवार दोपहर ऑपरेशन त्रिनेत्र 2 शुरू किया गया था और अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों के साथ भीषण गोलीबारी हुई। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि अभियान जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि घेरेबंदी वाले इलाके से नियमित अंतराल पर रुक-रुक कर गोलीबारी की खबरें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि गोलीबारी शुरू होने के तुरंत बाद अतिरिक्त बल भेजा गया। अधिकारियों ने कहा कि भागने के सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है और अभियान भी जारी है। इस बीच, पूरी रात कड़ी निगरानी रखी गई। सीमा पार से हथियारबंद आतंकवादियों, हथियारों और नशीले पदार्थों को भेजने की कोशिशों के मद्देनजर पुंछ में वाहनों की आकस्मिक तलाशी और औचक जांच तेज कर दी गई है। सुरक्षाबलों ने 16 और 17 जुलाई की रात को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दो आतंकवादियों को मार गिराया था और घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited