परवान चढ़ेगी भारत-फ्रांस की दोस्ती, हवा महल-आमेर के किले में भारतीय संस्कृति और विरासत से रूबरू होंगे मैक्रों

Emmanuel Macron India Visit: मैक्रों की न सिर्फ पीएम मोदी के साथ मुलाकात होगी बल्कि दोनों त्रिपोलिया से सांगानेरी गेट तक करीब डेढ़े किलोमीटर तक रोड शो भी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति को भारत की संस्कृति की झलक दिखाएंगे। मैक्रों दो दिन के भारत दौरे पर हैं।

india france

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं मैक्रों।

Emmanuel Macron India Visit: गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गुरुवार को भारत पहुंच रहे हैं। उनका यह दौरा जयपुर से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में मैक्रों का स्वागत करेंगे। मैक्रों के साथ एक शिष्टमंडल भी भारत आ रहा है। इस शिष्टमंडल में कारोबारी दिग्गज, अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेक्वेट सहित शीर्ष मंत्री शामिल हैं। बताया जा रहा है कि उनकी इस यात्रा के दौरान भारत और फ्रांस के बीच रक्षा-व्यापार सहित कई क्षेत्रों में अहम समझौते होंगे।

जयपुर में करेंगे रोड शो

आज मैक्रों की न सिर्फ पीएम मोदी के साथ मुलाकात होगी बल्कि दोनों त्रिपोलिया से सांगानेरी गेट तक करीब डेढ़े किलोमीटर तक रोड शो भी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति को भारत की संस्कृति की झलक दिखाएंगे। मैक्रों दो दिन के भारत दौरे पर हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति का यह दौरा बहुत व्यस्त है। वह दो दिनों में जयपुर से लेकर दिल्ली में कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे। मैक्रों का यह दौरा मौजूदा अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों के संदर्भ में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रात के समय दिल्ली के लिए रवाना होंगे

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार रात उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य अतिथि के स्वागत की तैयारियों की समीक्षा की। शर्मा ने प्रधानमंत्री एवं फ्रांस के राष्ट्रपति के जयपुर दौरे के रूट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जयपुर हवाई अड्डे से लेकर जंतर-मंतर, हवामहल, आमेर किले में तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति का विमान बृहस्पतिवार को दोपहर ढाई बजे जयपुर हवाई अड्डे पर उतरेगा और उसी दिन रात आठ बजकर 50 मिनट पर वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

जयपुर में छह घटें रुकेंगे

विदेश मंत्रालय के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर में करीब छह घंटे रुकने का कार्यक्रम है। मैक्रों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। दोनों नेता भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर होटल ताज रामबाग पैलेस में व्यापक बातचीत करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में राष्ट्रपति मैक्रों आमेर का किला, जंतर-मंतर और हवा महल जाएंगे, साथ ही रोड शो में भी शामिल होंगे। रोड शो शाम छह बजे जंतर-मंतर इलाके से शुरू होगा जबकि मोदी और मैक्रों के बीच वार्ता शाम सवा सात बजे शुरू होगी।

दो दिवसीय दौरे पर हैं फ्रांस के राष्ट्रपति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच बृहस्पतिवार को जयपुर में होने वाली वार्ता के एजेंडा में रक्षा और सुरक्षा, व्यापार, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा और छात्रों और पेशेवरों की आवाजाही जैसे क्षेत्रों में सहयोग शामिल हैं। मैक्रों बृहस्पतिवार को भारत के दो-दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं और इस यात्रा की शुरुआत वह राजस्थान की राजधानी जयपुर से करेंगे।

गणतं दिवस समारोह में फ्रांस के छठे नेता मैक्रों

मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने जा रहे 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वह इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले फ्रांस के छठे नेता होंगे। मैक्रों की यात्रा ऐसे समय हो रही है जब दोनों देशों के शीर्ष वार्ताकार भारत द्वारा 26 राफेल-एम (समुद्री संस्करण) लड़ाकू विमान और फ्रांसीसी-डिज़ाइन वाली तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद के लिए दो रक्षा सौदों को अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं।

25 साल के लिए नए साझा लक्ष्य तय किए

फ्रांस की तरफ से कहा गया है कि अपनी रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत के 25 साल बाद, फ्रांस और भारत ने अगले 25 साल के लिए नए साझा लक्ष्य तय किए हैं। इसमें कहा गया है, "तदनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के साथ मैक्रों की बातचीत हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने और रोडमैप के तीन स्तंभों के तहत नयी पहल को अंतिम रूप देने का प्रयास करेगी।" इसमें कहा गया है कि दोनों देश अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा में योगदान देने में भी महत्वपूर्ण भागीदार हैं, खासकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में, जहां हमने "संयुक्त रणनीति" लागू की है।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

माना जा रहा है कि मोदी और मैक्रों हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग बढ़ाने, लाल सागर में हालात, हमास-इजराइल संघर्ष और यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा कर सकते हैं। परेड में फ्रांस का 95-सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33-सदस्यीय बैंड दस्ता भी शामिल होगा। फ्रांस की वायु सेना के दो राफेल लड़ाकू विमान और एक एयरबस ए330 मल्टी-रोल टैंकर परिवहन विमान भी समारोह में शामिल होंगे।

राष्ट्रपति मुर्मू के साथ बैठक करेंगे मैक्रों

मैक्रों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘भोज’ में शामिल होंगे। वह शुक्रवार शाम सात बजकर दस मिनट पर मुर्मू के साथ बैठक करेंगे। वह उसी रात 10 बजकर पांच मिनट पर दिल्ली से स्वदेश रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल 14 जुलाई को पेरिस में आयोजित ‘बैस्टिल’ दिवस परेड में सम्मानित अतिथि थे। राष्ट्रपति मैक्रों ने पिछले साल सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया था।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited