दिल्ली की सत्ता में आई भाजपा, तो क्या जारी रहेंगी मुफ्त बिजली, पानी देने की योजनाएं? इस नेता ने दिया जवाब

Delhi Politics: अगर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सत्ता पर काबिज होती है तो मुफ्त बिजली और पानी वाली स्कीम जारी रहेगी या खत्म हो जाएगी? इसका जवाब पार्टी के सांसद रामवीर बिधूड़ी ने दिया और बताया कि दिल्ली में भाजपा के सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली, पानी देने की योजनाएं जारी रहेंगी।

भाजपा ने बताया दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्लान।

BJP Plan for Delhi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी के दिल्ली की सत्ता में आने पर, मौजूदा आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा शुरू की गई मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं के लिए बस यात्रा की सुविधा को जारी रखा जाएगा। बिधूड़ी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा बृहस्पतिवार से समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठकों के माध्यम से पार्टी के घोषणा पत्र के लिए लोगों की राय लेने की कवायद शुरू करेगी।

मुफ्त योजनाओं को जारी रखेगी भाजपा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष बिधूड़ी ने एक बयान में कहा, ‘‘फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद 200 यूनिट बिजली, 20,000 लीटर पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जैसी सुविधाएं जारी रहेंगी।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना को लागू करने का भी निर्णय लिया जाएगा।

घोषणा पत्र के लिए भाजपा ने बनाया प्लान

दक्षिण दिल्ली से सांसद ने एक फोन नंबर भी जारी कर पार्टी के घोषणा पत्र के लिए सोशल मीडिया के जरिये सुझाव आमंत्रित किए। बिधूड़ी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में और जिला स्तर पर समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठक की जाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं घोषणा पत्र समिति के सदस्यों को दिल्ली के विभिन्न लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का प्रभार दिया गया है। इनमें प्रवेश वर्मा को चांदनी चौक, अरविंदर सिंह लवली को नयी दिल्ली, सतीश उपाध्याय को पूर्वी दिल्ली, कैलाश गहलोत और अभिषेक टंडन को दक्षिण दिल्ली तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और विजय गोयल को उत्तर पश्चिम दिल्ली का प्रभार दिया गया है।

End Of Feed