फिल्म 'इमरजेंसी' के विरोध पर सामने आया विदेश मंत्रालय का बयान, कही यह अहम बात

Emergency: ब्रिटेन में फिल्म 'इमरजेंसी' के दिखाए जाने पर हो रहे विरोध को लेकर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सलेक्टिव नहीं हो सकती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने कई रिपोर्ट देखी हैं कि किस तरह कई हॉल में प्रदर्शित की जा रही फिल्म 'इमरजेंसी' का विरोध हो रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

Emergency: ब्रिटेन में फिल्म 'इमरजेंसी' के दिखाए जाने पर हो रहे विरोध को लेकर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सलेक्टिव नहीं हो सकती है। दरअसल, ब्रिटेन में मौजूद खालिस्तान समर्थक फिल्म 'इमरजेंसी' के विरोध में सिनेमा हॉलों में हंगामा कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने कई रिपोर्ट देखी हैं कि किस तरह कई हॉल में प्रदर्शित की जा रही फिल्म 'इमरजेंसी' का विरोध हो रहा है। हम लगातार भारत विरोधी ताकतों द्वारा हिंसक विरोध और धमकी की घटनाओं के बारे में यूके सरकार के सामने चिंता व्यक्त करते हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सलेक्टिव नहीं हो सकती है। इसमें बाधा डालने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

रणधीर जायसवाल ने उम्मीद जताई कि यूके सरकार जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि लंदन में हमारा उच्चायोग हमारे समुदाय की सुरक्षा और मदद के लिए नियमित रूप से उनके साथ संपर्क में रहता है...

End Of Feed