Republic Day 2024 Updates: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का जयपुर में जोरदार स्वागत, पीएम मोदी संग जमा रंग, अब दिल्ली जीतेगी दिल

Republic Day 2024 Updates in Hindi: प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को जयपुर में परकोटे में स्थित जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक रोड शो किया।

दिल्ली पहुंचे मैक्रों

Emmanuel Macron on Republic Day 2024 : इस बार 75वें गणतंत्र दिवस पर भारत के खास मेहमान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हैं। जयपुर का दौर करने के बाद वह देर रात दिल्ली पहुंच गए। जयपुर में जहां उनका जबरदस्त स्वागत हुआ, उन्होंने पीएम मोदी के साथ रोड शो भी किया, वहीं अब दिल्ली भी उनका दिल जीतने को तैयार है। वह गणतंत्र दिवस पर खास मेहमान हैं और कर्तव्य पथ पर दिखने वाली भारत की विरासत, भविष्य और देश की ताकत के प्रदर्शन के गवाह बनेंगे।

दिल्ली में एस जयशंकर ने स्वागत कियाIndia Republic Day 2024 Parade Liveफ्रांस के राष्ट्रपति का दिल्ली हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर लिखा, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का नई दिल्ली पहुंचने पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने स्वागत किया। राष्ट्रपति मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। बता दें कि मैक्रों ने गुरुवार को राजस्थान के जयपुर का दौरा किया।

विदेश मंत्रालय ने कहा, जयपुर में फ्रांसीसी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और व्यापक द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया। भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं! जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच सार्थक चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया और व्यापक द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान किया।

Happy Republic Day 2024 Whatsapp Stickers GIF

जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार परकोटे में स्थित जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक रोड शो किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मैक्रों को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्रतिकृति उपहार में दी। दोनों नेताओं ने एक साथ मसाला चाय की चुस्की भी ली। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों खुली छत वाले एक वाहन में सवार थे। रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। दोनों नेताओं ने सड़क के दोनों ओर खड़े जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया। मैक्रों कई जगह लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के दौरान हाथ जोड़कर 'नमस्ते' करते दिखे। लोगों ने 'मोदी मोदी' के नारे भी लगाए। उन पर कई स्थानों पर फूलों की वर्षा की गई।

End Of Feed