कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल कितने तैयार, स्वास्थ्य मंत्रालय देश भर में करेगा मॉक ड्रिल

Covid cases in India : केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि इंफ्लुएंजा और कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए अस्पताल कितने तैयार हैं, इसका टेस्ट करने के लिए सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में मॉक ड्रिल किए जाएंगे।

देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

Covid cases in India : देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर सरकार गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ देश में कोरोना की ताजा स्थिति की समीक्षा की। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कोरोना से निपटने के लिए देश के अस्पताल कितने तैयार हैं, इसे परखने के लिए वह मॉकड्रिल करेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि इंफ्लुएंजा और कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए अस्पताल कितने तैयार हैं, इसका टेस्ट करने के लिए सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में मॉक ड्रिल किए जाएंगे।

संबंधित खबरें

गुरुवार को देश में 1,300 नए केस मिले

संबंधित खबरें

दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भूषण ने कहा, 'गुरुवार को देश में कोविड संक्रमण के 1,300 नए केस मिले। संक्रमण की यह संख्या बीते 140 दिनों में सबसे ज्यादा है। कोरोना मरीजों का उपचार करने के लिए सभी राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश कितने तैयार हैं, इसे जांचने-परखने के लिए हम नए सिरे से मॉक ड्रिल करेंगे।' इससे पहले कोविड की तैयारियों को जांचने के लिए गत 27 दिसंबर को देश भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल हुए।

संबंधित खबरें
End Of Feed