हर मोर्चे-हर कदम पर गहरी हो रही भारत-जर्मनी की दोस्ती, दोनों देशों के मजबूत रिश्ते पर बोले PM मोदी

India Germany Relation: 18वें एशिया-पैसिफिक कॉन्फेंस ऑफ जर्मन बिजनेस 2024 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ यहां सीईओ फोरम की बैठक हो रही है तो दूसरी तरफ हम दोनों की नौसेना एक साथ अभ्यास कर रही हैं। जर्मना नौसेना के जहाज गोवा के एक बंदरगाह पर हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

India Germany Relation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत और जर्मनी के बीच मजबूत होते रिश्ते की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच जिस तरह से सहयोग बढ़ा है, वह गहरी होती दोस्ती का परिचायक है। 18वें एशिया-पैसिफिक कॉन्फेंस ऑफ जर्मन बिजनेस 2024 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ यहां सीईओ फोरम की बैठक हो रही है तो दूसरी तरफ हम दोनों की नौसेना एक साथ अभ्यास कर रही हैं। जर्मना नौसेना के जहाज गोवा के एक बंदरगाह पर हैं। पीएम ने कहा कि अब से थोड़े समय बाद भारत और जर्मनी के बीच सांतवीं अंतर सरकारी बैठक भी आयोजित होगी। पीएम ने कहा कि भारत और जर्मनी की दोस्ती हर मोर्चे और हर कदम पर मजबूत हो रही है।

यही ‘सही’समय है-पीएम

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि विदेशी निवेशकों के लिए भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनना, ‘मेक इन इंडिया’ तथा ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ पहल में शामिल होने का यह ‘सही’समय है। उन्होंने कहा, ‘जर्मनी ने भारत के कुशल कार्यबल में जो विश्वास व्यक्त किया है, वह अद्भुत है क्योंकि यूरोपीय राष्ट्र ने कुशल भारतीय कार्यबल के लिए वीजा की संख्या 20,000 से बढ़ाकर 90,000 करने का निर्णय लिया है।’ मोदी ने कहा, ‘भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने का यह सही समय है... भारत वैश्विक व्यापार तथा विनिर्माण का केंद्र बन रहा है।’ उन्होंने कहा कि भारत आज लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, मांग और ‘डेटा’ के मजबूत स्तंभों पर खड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सड़कों और बंदरगाहों में रिकॉर्ड निवेश कर रहा है। साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र दुनिया के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

पीएम ने शोल्ज से मुलाकात की

इससे पहले पीएम ने जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज से मुलाकात की और उनसे भारत-जर्मनी की दोस्ती को गति देने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

End Of Feed