EXCLUSIVE: पीएम मोदी का सबसे धमाकेदार इंटरव्यू...आज रात 9 बजे, Times Now नवभारत पर
PM Modi Interview: इस बातचीत में पीएम मोदी ने सीएए से लेकर कांग्रेस के घोषणापत्र पर अपनी बात रखी है। साथ ही यूसीसी और वन नेशन वन इलेक्शन पर भी अपनी राय रखी। लोकसभा चुनाव 2024 में ये अहम मुद्दे बने हुए हैं।
पीएम मोदी का इंटरव्यू
PM Modi Interview in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टाइम्स नाउ नवभारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बातचीत की है। टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर इन चीफ नाविका कुमार और टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा पीएम मोदी से रूबरू हुए। इस खास बातचीत में पीएम मोदी देश में चल रहे चुनावों सहित राम मंदिर, देश की अर्थव्यवस्था, सीएए, समान नागरिक संहिता, वन नेशन वन इलेक्शन और कांग्रेस के कथित इनहेरिटेंस टैक्स, कई अहम मुद्दों पर अपनी बात लोगों के सामने रखी। पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा इस इंटरव्यू में खास आपको बताते हैं।
सीएए, यूसीसी से लेकर काशी से जुड़ाव पर बात
इस बातचीत में पीएम मोदी ने सीएए से लेकर कांग्रेस के घोषणापत्र पर अपनी बात रखी। साथ ही यूसीसी और वन नेशन वन इलेक्शन पर भी राय सामने रखी। लोकसभा चुनाव 2024 में ये अहम मुद्दे बने हुए हैं। खास तौर पर सीएए को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। वहीं, यूसीसी और वन नेशन, वन इलेक्शन पर भी सरकार अपना रुख जता चुकी है। इसके अलावा वह काशी में अपने नामांकन, यहां के लोगों से जुड़ाव और मां गंगा से अपने रिश्ते पर भी बात करेंगे।
कांग्रेस के घोषणापत्र पर मोदी का जवाब
इस खास इंटरव्यू में पीएम मोदी कांग्रेस के घोषणापत्र पर भी अपना नजरिया साफ किया। कांग्रेस के इसी घोषणापत्र को लेकर बीजेपी उस पर हमलावर है। न सिर्फ बीजेपी और पीएम मोदी ने इनहेरिटेंस टैक्स को मुद्दा बनाया है बल्कि कांग्रेस के 5 न्याय के मुद्दे को भी जनता का सामने रखा है। वह 100 दिन के एजेंडे और सरकार के ब्लू प्रिंट पर भी बात करेंगे। साथ ही वह बताएंगे कि किस तरह इस बार एनडीए 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगी।
एंटी मुस्लिम आरोप पर सिलसिलेवार जवाब
एंटी मुस्लिम कहे जाने के आरोपों पर भी पीएम मोदी सिलसिलेवार अपना जवाब दिया। उन्होंने बताया कि किस तरह विपक्ष खास तौर पर कांग्रेस ने मुस्लिमों को बरगलाने का काम किया है। उन्हें आगे बढ़ने से रोका है। पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह उनकी सरकार ने अपने विकास कार्यों से समाज के हर तबके को बिना उनका धर्म देखे ही फायदा पहुंचाया है।
पीएम मोदी का धमाकेदार इंटरव्यू
पीएम मोदी इंटरव्यू आज रात 9 बजे टाइम्स नाउ नवभारत पर प्रसारित होगा। इसमें पीएम मोदी खुलकर हर उस मुद्दे पर बात की है जिस पर विपक्ष सवाल उठाता है। पीएम ने बताया कि किस तरह उन्होंने देश को विकास की राह पर अग्रसर किया है। कैसे आज भारत दुनिया के आगे अपनी धमक पैदा कर रहा है। खास बात ये भी है कि इस इंटरव्यू में वह बेहद भावुक हुए हैं। खासतौर पर अपनी मां से जुड़े सवाल और काशी से अपने जुड़ाव को लेकर वह बेहद भावुक हो उठे। बस, कुछ ही घंटों में ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू आपके सामने होगा और आप पीएम मोदी के नजरिए से रूबरू होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited