स्नाइपर से लेकर FRS कैमरे तक... स्वतंत्रता दिवस पर चाक-चौबंद रहेगी लाल किले की सुरक्षा; चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

Independence Day: 15 अगस्त को देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। ऐसे में लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। स्नाइपर से लेकर एफआर कैमरे तक की तैनाती की तैयारी की जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान लोगों के सत्यापन के लिए एक ऐप का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

Red Fort

लाल किला

मुख्य बातें
  • 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती।
  • लोगों के सत्यापन के लिए बनाया गया ऐप।
  • किराए पर ली गई हैं स्नाइपर राइफल।

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, इसलिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने स्नाइपर, उनके सहयोगी स्पॉटर्स और एफआर (चेहरे की पहचान करने वाले) सीसीटीवी कैमरे तैनात करने की तैयारी की है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान लोगों के सत्यापन के लिए एक ऐप का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हमले ने इस स्वतंत्रता दिवस पर 'निशानेबाज' (स्नाइपर) की भूमिका को महत्वपूर्ण बना दिया है। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने ड्रैगुनोव एसवीडी राइफलों के साथ निशानेबाजों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है। इन राइफलों को जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान विदेशी गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए किराए पर लिया गया था। उन्होंने बताया कि राइफलों की व्यावहारिक सटीकता 800 मीटर से अधिक है।

यह भी पढ़ें: यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, चार की मौत; 25 घायल

तैनात किए जाएंगे स्नाइपर

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान रूस निर्मित इन राइफलों को चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले निशानेबाजों को लाल किले पर तैनात किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उन्हें रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया जाएगा।

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्था की योजना में 'स्पॉटर्स' (निशानेबाजों के सहयोगी), चेहरे की पहचान करने वाली प्रणाली (FRS), सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) और ड्रोन (Drone) का उपयोग पहले से ही शामिल है।

बढ़ाई गई FRS कैमरे की संख्या

अधिकारी ने बताया कि एफआरएस युक्त कैमरे दिल्ली में चार-पांच वर्षों से इस्तेमाल किए जा रहे हैं और इस वर्ष इनकी संख्या बढ़ाकर 1,000 से अधिक कर दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि इस वर्ष ऐप के रूप में एक नया सुरक्षा उपाय भी शामिल किया गया है, जो आयोजन स्थल के आसपास के निवासियों सहित लोगों के सत्यापन के लिए उपयोग किया जाएगा।

सत्यापन के लिए बनाया गया ई-परीक्षा एप

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम.के. मीणा ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि लाल किले पर सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे। मीणा ने बताया कि 'ई-परीक्षा' नाम का यह ऐप कार्यक्रम स्थल के आसपास के लोगों, श्रमिकों और दुकानदारों के सत्यापन के लिए विकसित किया गया है।

यह भी पढ़ें: डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में कितने घायल? रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती

अधिकारी ने बताया कि इस ऐप का इस्तेमाल पहली बार स्वतंत्रता दिवस के दौरान किया जा रहा है और यदि सब कुछ ठीक रहा तो सत्यापन के लिए इसका इस्तेमाल पूरे शहर में किया जा सकता है। पुलिस ने लाल किले और मध्य तथा उत्तरी दिल्ली के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई है।

(इनपुट: भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited