स्नाइपर से लेकर FRS कैमरे तक... स्वतंत्रता दिवस पर चाक-चौबंद रहेगी लाल किले की सुरक्षा; चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

Independence Day: 15 अगस्त को देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। ऐसे में लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। स्नाइपर से लेकर एफआर कैमरे तक की तैनाती की तैयारी की जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान लोगों के सत्यापन के लिए एक ऐप का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

लाल किला

मुख्य बातें
  • 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती।
  • लोगों के सत्यापन के लिए बनाया गया ऐप।
  • किराए पर ली गई हैं स्नाइपर राइफल।

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, इसलिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने स्नाइपर, उनके सहयोगी स्पॉटर्स और एफआर (चेहरे की पहचान करने वाले) सीसीटीवी कैमरे तैनात करने की तैयारी की है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान लोगों के सत्यापन के लिए एक ऐप का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हमले ने इस स्वतंत्रता दिवस पर 'निशानेबाज' (स्नाइपर) की भूमिका को महत्वपूर्ण बना दिया है। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने ड्रैगुनोव एसवीडी राइफलों के साथ निशानेबाजों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है। इन राइफलों को जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान विदेशी गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए किराए पर लिया गया था। उन्होंने बताया कि राइफलों की व्यावहारिक सटीकता 800 मीटर से अधिक है।

तैनात किए जाएंगे स्नाइपर

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान रूस निर्मित इन राइफलों को चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले निशानेबाजों को लाल किले पर तैनात किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उन्हें रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया जाएगा।

End Of Feed