ET Now Global Business Summit: मजबूत इकोनॉमी से लेकर, टैक्सपेयर्स का पैसा बचाने तक...पीएम मोदी ने दिए विकास के कई मंत्र

ET Now Global Business Summit: पीएम ने कहा, ये वो समय है जब हमारी ग्रोथ रेट लगातार बढ़ रही है, हमारा एक्सपोर्ट बढ़ रहा है, करंट डेफिसिट कम होता जा रहा है, महंगाई नियंत्रण में है।

ईडी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में पीएम मोदी

ET Now Global Business Summit: ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश पिछले 10 वर्षों में देश की विकास की गति पर खास जिक्र किया। उन्होंने बताया किसी तरह दुनिया का भरोसा भारत पर बढ़ रहा है। उन्होंने कोरोना काल से निपटने से लेकर देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने और टैक्सपेयर्स का लाखों करोड़ो रुपये की बचाकर देश के विकास में लगाने की भी बात कही। इस समिट में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा पढ़ें।

दावोस में हुई भारत की चर्चा

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार समिट की जो थीम रखी है वो बेहद अहम है। डिसरप्शन, डेवलपमेंट और डाइवर्सिटी। आज के दौर में ये बहुत चर्चित शब्द हैं। डिसरप्शन, डेवलपमेंट, डाइवर्सिटी के इस दौर में हर कोई सहमत है कि यह भारत का समय है। पूरे विश्व का भारत पर ये विश्वास लगातार बढ़ रहा है। दावोस में भी भारत के प्रित अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। किसी ने कहा कि भारत एक अभूतपूर्व इकोनॉमिक सक्सेस स्टोरी है।

आज दुनिया का भारत पर भरोसा

पीएम ने कहा, ये वो समय है जब हमारी ग्रोथ रेट लगातार बढ़ रही है, हमारा एक्सपोर्ट बढ़ रहा है, करंट डेफिसिट कम होता जा रहा है, महंगाई नियंत्रण में है, मौके और इनकम दोनों बढ़ रहे हैं, गरीबी घट रही है, खपत बढ़ रही है, बैंक एनपीए में कमी आई है। ये वो समय है जब हमारे आलोचक ऑल टाइम लो हैं।
End Of Feed