माल्या से लेकर भगोड़े नीरव-मेहुल पर आया विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान, बोले- ब्रिटेन को ऐसे लोगों को नहीं देनी चाहिए शरण

S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भगोड़ों मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या को वापस लाने की प्रक्रिया पर कहा कि ब्रिटेन के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी सही से निभानी चाहिए। इसकी वजह से उनके देश की ही छवि खराब हो रही है।

S Jaishankar

माल्या से लेकर भगोड़े नीरव-मेहुल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी प्रतिक्रिया

S Jaishankar: मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या बैंक घोटाला कर के देश छोड़कर भाग गए हैं। सभी को वापस लाने कवायद भी काफी तेज है। इसी बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इन भगोड़ों को लेकर बात की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ब्रिटेन को ऐसे भगोड़ों को अपने देश में शरण नहीं देनी चाहिए। इसकी वजह से उनके देश की ही छवि को नुकसान होता है। एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में प्रत्यर्पण के मामले पर एस जयशंकर ने कहा कि यह एक ऐसा सवाल है जो हमें यूके से पूछने की जरूरत है क्योंकि हाई प्रोफाइल लोग वहीं गए हैं और हमने अपना मामला मजबूती से पेश भी किया है। कई बार की गई कानूनी कार्रवाई भी हमारे ही पक्ष में की गई है।

Lok Sabha Election 2024 phase 6th Voting Live Update

ब्रिटेन की छवि हो रही खराब- जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भगोड़ों को वापस लाने की प्रक्रिया पर कहा कि वहां के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी सही से निभानी चाहिए। इसकी वजह से उनके देश की ही छवि खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि यूके को टैक्स चोरी और टैक्स ना देने वाले लोगों के छिपने वाली जगह के रूप में देखा जाएगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत उन लोगों की वापसी के लिए काफी दबाव बना रहा है। वापस लाने की प्रक्रिया सरकारों को अपने देश से भागे भगोड़ों को न्याय के कटघरे में लाने में सक्षम बनाती है। यह खासतौर पर द्विपक्षीय संधि के द्वारा ही संभव होता है।

14 हजार करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला

बता दें, मेहुल चोकसी एक भारतीय कारोबारी है। वह इस समय एंटीगुआ और बारबुडा में रहता है। यहां की नागरिकता उसके पास है। चोकसी ने अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक(PNB) से 14 हजार करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की है। पीएनबी ने 25 जनवरी 2018 को घोटाले का पता लगाया और 29 जनवरी को आरबीआई को धोखाधड़ी की रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद मेहुल चोकसी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। पीएनबी घोटाला सामने आने से कुछ दिन पहले मेहुल चोकसी देश छोड़कर भाग गया था। भगोड़ा नीरव मोदी फिलहाल ब्रिटेन की जेल में प्रत्यर्पण का इंतजार कर रहा है। जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने तब नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के पासपोर्ट निलंबित कर दिए थे जब 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक कर्ज मामले में एक और भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या ब्रिटेन में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited