प्रीडेटर ड्रोन से 10 गुना कम लागत और थर-थर कापेंगे दुश्मन! भारत के स्वदेशी बमवर्षक UAV ने भरी पहली सफल उड़ान

FWD 200B: देश ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर स्थापित किया है। दरअसल, एक गुप्त स्थान पर पहले बमवर्षक UAV का सफल परीक्षण किया गया है। इसकी लागत अमेरिकी ड्रोन की तुलना में 10 गुना कम है। साथ ही यह बेहद मजबूत है।

पहला स्वदेशी बमवर्षक UAV

मुख्य बातें
  • रक्षा क्षेत्र में भारत की ऊंची उड़ान।
  • स्वदेशी बमवर्षक UAV की सफल उड़ान दर्ज।
  • दूसरे देशों से ड्रोन आयात करने की निर्भरता होगी कम।

FWD 200B: भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। स्वदेशी बमवर्षक मानवरहित विमान का सफल परीक्षण किया गया। यह विमान फ्लाइंग वेज डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा उप-प्रणाली स्तर से स्वदेशी रूप से निर्मित किया गया है। भारत का स्वदेशी आत्याधुनिक लड़ाकू UAV अमेरिका के खूंखार प्रीडेटर ड्रोन की तुलना में बेहद सस्ता है।

कितनी है लागत?

माना जा रहा है कि स्वदेशी लड़ाकू UAV की लागत आयातित प्रीडेटर ड्रोन का एक दहाई है। आसान शब्दों में कहें तो दस स्वदेशी बमवर्षक UAV की लागल प्रीडेटर ड्रोन से दस गुना कम है। इस UAV की सफल उड़ान के साथ ही भारत अब उन्नत लड़ाकू मानवरहित विमानों से लैस देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है।

आत्मनिर्भरता की ओर एक और कदम

तुर्किये द्वारा भारत को बायरकटर UAV देने से इनकार किए जाने और अमेरिका द्वारा प्रीडेटर ड्रोन डील को दो साल के लिए रोकने के बाद स्वदेशी लड़ाकू UAV ने देश को आत्मनिर्भर बनाया। अब भारत उन देशों की सूची में शामिल हो गया जिनके पास खुद का मानवरहित बमवर्षक UAV है।

End Of Feed