G-20: भारतीय अमेरिकी नागरिक India-USA के बीच जीते जागते पुल, यही मजबूत बनाते हैं संबंध- बोलीं मार्गरेट

India-USA Relations: मार्गरेट मैक्लियॉड दुनिया भर में हिंदी और उर्दू भाषी दर्शकों के लिए अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता के रूप में काम करती हैं। इस क्षमता में, वह इन भाषाई समुदायों को संयुक्त राज्य अमेरिका की विदेश नीति प्राथमिकताओं को प्रभावी ढंग से बताती हैं।

जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने जो बाइडन आठ सितंबर, 2023 को भारत आए।

India-USA Relations: जी-20 सम्मलेन के बीच यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की हिंदुस्तानी प्रवक्ता मार्गरेट मैक्लियॉड ने भारत-अमेरिका के संबंधों के पीछे भारतीय अमेरिकियों को भी अहम कड़ी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि दोनों मुल्कों के बीच जो बढ़िया संबंध हैं, उनके पीछे ये लोग जीते जागते पुल का काम करते हैं।

शनिवार (नौ सितंबर, 2023) को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने इस बाबत बताया, "हम देखते हैं कि हमारे नेताओं के बीच बेहद गर्मजोशी वाले संबंध हैं। यह हमारे लोगों के बीच का प्रतीक है क्योंकि हमारे अमेरिकी और भारतीय...खासकर हमारे इंडियन अमेरिकन लोग हमारे संबंधों को मजबूत बनाने में जीते जागते पुल का काम करते हैं।"

PM मोदी ने दोनों मुल्कों के रिश्तों पर क्या कहा?पीएम मोदी ने इससे पहले शुक्रवार (आठ सितंबर, 2023) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। दोनों ने उस दौरान भारत-यूएस के संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर केंद्रित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी। मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच मित्रता वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती रहेगी।

india usa relations

तस्वीर साभार : AP

वैसे, रोचक बात है कि यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाइडन के नई दिल्ली पहुंचने के तत्काल बाद हुई। प्रधानमंत्री ने इससे पहले कहा था कि ये बैठकें विभिन्न देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा का तथा विकास सहयोग को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेंगी।

End Of Feed