J&K G-20 Meeting: कभी आजादी का अलंबरदार रहा कश्मीर विश्वविद्यालय G-20 की मेजबानी के लिए तैयार

Kashmir Host G-20 Meeting: कश्मीर में G-20 की बैठक होगी, इसे लेकर प्रशासन उत्साहित है और इसकी तैयारियों में लगा है।

University of Kashmir (kashmiruniversity.net)

कश्मीर विश्वविद्यालय G-20 की मेजबानी के लिए तैयार

2023 में G-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान प्रतिष्ठित यूथ-20 कार्यक्रमों की मेजबानी में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कश्मीर विश्वविद्यालय को देश के 15 शैक्षणिक संस्थानों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। गौर हो कि कि 1990 में जब उग्रवाद था। घाटी में अपने चरम पर, तत्कालीन कुलपति मुशीरुल हक का अपहरण कर लिया गया और उनकी हत्या कर दी गई। उग्रवाद के पहले दशक के दौरान, कश्मीर विश्वविद्यालय में संकाय के कुछ वर्ग ने शैक्षणिक संस्थान को 'मदरसा' में बदल दिया।

श्रीनगर में G-20 की बैठक के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रशासन इस बड़े आयोजन के लिए शहर को सजा रहा है, क्योंकि इससे कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही घाटी की स्थिति के बारे में गलतफहमी भी दूर होगी। G-20 शिखर सम्मेलन के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन भी 'अग्रिम व्यवस्था' कर रहा है।

केयू के कुलपति प्रो निलोफर खान ने के अनुसार, विश्वविद्यालय श्रीनगर में प्रस्तावित संगोष्ठी की मेजबानी के लिए पहले से ही तैयार है। आयोजन से संबंधित आवश्यक तैयारियों और व्यवस्थाओं के लिए विश्वविद्यालय में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

ध्यान रहे कि कश्मीर में भी जी-20 की बैठक आयोजित की जा रही है, इसे लेकर यहां का प्रशासन खासा उत्साहित है और इसकी तैयारियों में जोरों शोरों से जुटा है। गौर हो कि भारत एक साल के लिए G-20 का अध्यक्ष होगा और इस दौरान देश में अलग-अलग जगहों पर संगठन की 200 से ज्यादा बैठकें होंगी। पहली बार है कि G-20 का कोई मेजबान देश 50 से अधिक शहरों में बैठक करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited