G 20 Summit: विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में न हो कोई चूक, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक तैनात रहेंगे स्निफर डॉग्स

G 20 Summit Security: के9 टीम में हैदराबाद के केनेई से मिले 34 स्निफर डॉग्स भी शामिल हैं। इन्हें खासकर जी-20 समिट को ध्यान में रखकर ट्रेंड किया गया है। चंडीगढ़ के भानू स्थित आईटीबीपी कैंप में इनका प्रशिक्षण हुआ है और अब ये दिल्ली में अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं।

हर संदिग्ध वस्तु पर रखेंगे नजर।

G 20 Summit Security: जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार हो गई है। विदेशी मेहमानों के रहने-ठहरने से लेकर उनकी सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाया जा रहा है। खासकर मेहमानों की सुरक्षा में किसी भी तरह की खामी नहीं रहे इसके लिए इंतजामों का रिहर्सल किया जा रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर अतिथियों के रुकने की जगहों-होटलों पर के9 स्क्वॉड के 69 स्निफर डॉग्स टीमें तैनात रहेंगी। डॉग स्निफर स्क्वॉड के दो लोग ऐसे हर एक संवेदनशील जगह पर तैनात रहेंगे और हर एक स्थान की बारीकी से जांच करेंगे।

के9 टीम के स्निफर डॉग्स

रिपोर्टों के मुताबिक के9 टीम में हैदराबाद के केनेई से मिले 34 स्निफर डॉग्स भी शामिल हैं। इन्हें खासकर जी-20 समिट को ध्यान में रखकर ट्रेंड किया गया है। चंडीगढ़ के भानू स्थित आईटीबीपी कैंप में इनका प्रशिक्षण हुआ है और अब ये दिल्ली में अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं। इनके अलावा 13 प्रशिक्षित डॉग्स भारतीय सेना के रिमाउंट एंड वेटेनियरी कोर से मिले हैं।

विस्फोटकों की पहचान करने में माहिर

ये कुत्ते अलग-अलग नस्ल जैसे कि बेल्जियन मालीनोइस, गोल्डेन रेट्रीवर्स, लेब्राडोर्स एवं अल्साशियंस के हैं। आईटीबीपी कैंप में छह महीने तक इनका कड़ा प्रशिक्षण हुआ है। इनमें से कुछ मॉक ड्रिल में हिस्सा ले रहे हैं। ये कुत्ते विस्फोटकों की पहचान करने में माहिर हैं। इनमें से कुछ को संदिग्ध सामग्रियों एवं व्यक्तियों को ट्रैक और कुछ को ड्रग्स का पता लगाने के लिए तैयार किया गया है। ये स्निफर डॉग्स एयरपोर्ट एवं होटलों पर 24 घंटे तैनात रहेंगे।

End Of Feed