G-20 में बांग्लादेशी PM से मिले US राष्ट्रपतिः खुश होकर ली सेल्फी, समझें- कैसे PAK के लिए करारे चांटे से कम नहीं रही यह भेंट

Joe Biden-Sheikh Hasina Selfie amid G-20: वैसे, इन दोनों नेताओं के साथ एक बात मेल खाती है और वह यह है कि इन्होंने विकट और विपरीत परिस्थितियों की अपनी-अपनी परीक्षाओं का सामना किया है। हसीना ने साल 1975 में पिता शेख मुजीबुर रहमान की हत्या में समूचे परिवार को खो दिया था, जबकि जो की बात करें तो उन्होंने कैंसर के चलते बेटे की दर्दनाक मृत्यु को झेला।

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से भेंट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति उत्साहित नजर आए।

Joe Biden-Sheikh Hasina Selfie amid G-20: जी-20 सम्मलेन (G20 Summit) के बीच अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की मुलाकात हुई। शनिवार (नौ सितंबर, 2023) शाम दिल्ली में सियासत के इन दो दिग्गजों के बीच हुई यह भेंट बेहद खास और यादगार रही। ऐसा इसलिए क्योंकि बाइडन ने इस दौरान हसीना और उनकी बेटी साइमा वाजिद पुतुल (Saima Wazed Putul) के साथ सेल्फी ली। जो ही नहीं बल्कि हसीना के चेहरे पर भी इस बीच खुश और उत्साह देखने लायक था।

वैसे, इन दोनों नेताओं के साथ एक बात मेल खाती है और वह है कि इन्होंने विकट और विपरीत परिस्थितियों की अपनी-अपनी परीक्षाओं का बखूबी सामना किया है। हसीना ने साल 1975 में पिता शेख मुजीबुर रहमान की हत्या में समूचे परिवार को खो दिया था, जबकि जो की बात करें तो उन्होंने कैंसर के चलते बेटे की दर्दनाक मृत्यु को झेला।

ऐसा बताया गया कि भेंट के दौरान हसीना ने गर्मजोशी और सहानुभूतिपूर्ण लहजे में बाइडन से उनके दिवंगत बेटे के बारे में पूछा। बाइडन ने भी अपनी बात रखी और विस्तृत चर्चा की। उन्होंने भी हसीना के नुकसान के लिए हार्दिक संवेदना जाहिर की।

End Of Feed