'KCR के गुरु हैं असदुद्दीन औवेसी', मोदी के मंत्री ने महिला आरक्षण पर AIMIM को कोसा

Politics On Women's Reservation Bill: ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ को लोकसभा और राज्यसभा से मंजूरी मिलने के बाद भी सियासत में उबाल जारी है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने असदुद्दीन ओवैसी और केसीआर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि AIMIM महिलाओं के खिलाफ है, उनसे दोस्ती कैसे रख सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी बोले, KCR के गुरू हैं असदुद्दीन औवेसी।

Politics News: राजनीति में इन दिनों असदुद्दीन ओवैसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की दोस्ती काफी सुर्खियों में है। महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ ओवैसी की पार्टी AIMIM के दो सांसदों ने वोटिंग की थी। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जो ओवैसी ने सीएम केसीआर को थैंक्यू कहा था। विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर महिलाओं और ओबीसी के मुद्दे पर निशाना साध रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने ओवैसी से दोस्ती को लेकर केसीआर पर निशाना साधा है।

मोदी के मंत्री बोले, KCR के गुरू हैं असदुद्दीन औवेसी

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "AIMIM ने महिला आरक्षण के खिलाफ संसद में वोट दिया है। असदुद्दीन औवेसी जो KCR के गुरू हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे कैसे AIMIM के साथ दोस्ती रख सकते हैं जो महिलाओं के खिलाफ हैं।"

ओवैसी ने मोदी सरकार पर लगाया था ये गंभीर आरोप

लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ जिन दो सांसदों ने वोटिंग की थी, वो एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील थे। इम्तियाज जलील औरंगाबाद से AIMIM सांसद हैं और ओवैसी हैदराबाद से सांसद हैं। लोकसभा में महिला आरक्षण से संबंधित विधेयक पर चर्चा में शामिल होते हुए ओवैसी ने ये आरोप लगाया कि सरकार संसद में सिर्फ ‘सवर्ण महिलाओं’ का प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहती है। उसे अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) और मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की चिंता नहीं है।

End Of Feed