उत्तराखंड के रामनगर में G-20 मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन की पहली बैठक, कई मुद्दों पर हुई गहन चर्चा

उत्तराखंड के रामनगर में जी-20 मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन (जी-20 सीएसएआर) की पहली बैठक हुई। विज्ञान और टैक्नोलॉजी से जुड़े पारस्परिक हित के वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

रामनगर में G 20 मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन की पहली बैठक

जी-20 मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन (G20 CSAR) की पहली बैठक रामनगर, उत्तराखंड में आयोजित की गई, जिसमें विज्ञान और टैक्नोलॉजी से जुड़े पारस्परिक हित के वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। जी-20 सीएसएआर, भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका नेतृत्व भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय कर रहा है।

संबंधित खबरें

एक दिवसीय गोलमेज बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा हुई- बेहतर रोग नियंत्रण और महामारी की बेहतर तैयारी के लिए वन हेल्थ में अवसर, विशिष्ट वैज्ञानिक ज्ञान तक पहुंच का विस्तार करने के लिए वैश्विक प्रयासों का समन्वय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी (एस एंड टी) में विविधता, समानता, समावेश और पहुंच की सुविधा तथा समावेशी, सतत और कार्य-उन्मुख वैश्विक विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति संवाद के लिए एक संस्थागत व्यवस्था

संबंधित खबरें

बेहतर रोग नियंत्रण और महामारी की बेहतर तैयारी के लिए वन हेल्थ

संबंधित खबरें
End Of Feed