G20 Summit: सुरक्षा के लिए आज भी फुल ड्रेस रिहर्सल, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, बंद रहेंगे ये रूट

G20 Summit 2023: जी-20 समिट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में सुरक्षा चाकचौबंद हो। इसके लिए दिल्ली पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। आज फुल ड्रेस रिहर्सल हो रही है। इसकी वजह कई रास्ते बंद रहेंगे। इसलिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

दिल्ली पुलिस ने जारी ट्रैफिक एडवाइजरी

G20 Summit 2023: जी-20 समिट के लिए देश की राजधानी पूरी तरह तैयार है। सुरक्षा चाकचौबंद हो इसके लिए अभ्यास चल रहा है। दिल्ली पुलिस आज एक बार फिर फुल ड्रेस रिहर्सल कर रही है। जिसकी वजह से कई रास्ते प्रभावित होंगे। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने परेशानी से बचने के लिए लोगों को मेट्रो सेवा इस्तेमाल करने की सलाह दी है। दिल्ली पुलिस आज तीन रिहर्सल करेगी। ये सुबह 8:30 बजे से शुरू हो जाएगी और रात के 11:00 बजे तक नई दिल्ली क्षेत्र में चलती रहेगी। इसमें डेलिगेट्स के गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली पुलिस अलग-अलग गंतव्यों तक जाएगी और तैयारियों का असेसमेंट करेगी। ये रिहर्लसल तीन चरनों में पूरी की जाएगी।

  • पहली ड्रिल सुबह 8:30 पर शुरू होगी और 12 बजे तक चलेगी।
  • दूसरी ड्रिल 4:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगी।
  • तीसरी ड्रिल 7:00 बजे शाम से रात 11:00 बजे तक चलेगी।

डेलिगेट्स के गाड़ियों के काफ़िले की सुविधा के लिये दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट पर आम ट्रैफिक के मूवमेंट को रोक कर अलग रूट पर डाइवर्ट करने का फैसला किया है और इस बाबत एडवाइजरी भी जारी की है।

किन रुट्स पर जाने से बचें:-

  • सरदार पटेल मार्ग से पंचशील मार्ग और ग्यारह मूर्ति की ओर
  • कौटिल्य मार्ग से तीन मूर्ती की ओर
  • गोल मेठी, मानसिंह रोड, C-hexagon, मथुरा रोड
  • ज़ाकिर हुसैन मार्ग से सुब्रमण्यम भारती मार्ग
  • भैरो रोड से रिंग रोड, ब्रिगेडियर होशियार मार्ग, यशवंत प्लेस
  • सत्य मार्ग, शांति पथ और कौटिल्य मार्ग
  • विंडसर प्लेस जनपथ से कर्तव्यपथ की ओर
  • बाराखंभा रेड लाइट से टोलोस्टोय मार्ग और जनपथ की ओर
  • क्लेरिजस, विवेकानंद मार्ग, मोतीबाग फ्लाईओवर के नीचे और लोधी फ्लाईओवर के नीचे वाले रूट
  • प्रेस एन्क्लेव रोड से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग और चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे वाले रूट
  • जोसफ टीटो मार्ग से सिरी फोर्ट रोड और शेर शाह रोड
इन तमाम रुट्स पर सामान्य से ज्यादा ट्रैफिक होगी क्योंकि रिहर्लसल के समय कई रूट आम ट्रैफिक के लिये बंद कर दिये जाएंगे। डेलिगेट्स के काफिले के गुजरने के बाद रूट खोल दिया जाएगा। लेकिन ऐसे में डायवर्सन और अवरोध के कारण जगह जगह जाम की स्थिति होने की संभावना है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने आम कम्यूटर्स को इन रूट से परहेज करने की सलाह दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ये भी कहा है कि यदि बहुत आवश्यक न हो तो लोग ज्यादा से ज्यादा मैट्रो का ही प्रयोग करें।
End Of Feed