G20 Summit: विदेशी मेहमानों और राष्ट्रपति संग कौन-कौन करेगा डिनर? 'INDIA' खेमे के इन नेताओं को मिला न्योता
G20 Summit 2023 Dinner, Delhi: जी20 नेताओं के लिए राष्ट्रपति के डिनर में कारोबारियों समेत कई विपक्षी नेता भी शामिल होंगे। आपको बताते हैं कि इस रात्रिभोज में मनमोहन सिंह, देवेगौड़ा और नीतीश कुमार के अलावा कौन-कौन शामिल होगा। आपको G20 शिखर सम्मेलन से जुड़ी कुछ अहम बातें बताते हैं।
जी20 नेताओं और राष्ट्रपति संग डिनर के लिए 'INDIA' के किन नेताओं को मिला न्योता?
G20 Summit Update News: पूरी दुनिया की नजर इस वक्त भारत की राजधानी दिल्ली पर है। 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए विश्व के शक्तिशाली जी20 नेताओं का जुटान हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक समेत कई दिग्गज नई दिल्ली में एक साथ मौजूद होंगे। ऐसे में पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी पूरी तरह तैयार है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संग डिनर का आयोजन
विश्व के शक्तिशाली नेताओं के स्वागत में जी20 सम्मेलन के पहले दिन (9 अगस्त को) एक खास डिनर का आयोजन हुआ है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विदेशी मेहमानों के लिए इस रात्रिभोज का आयोजन किया है। इस डिनर के लिए भारत के कई राजनेताओं और दिग्गज उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा इस आयोजन में देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को भी न्योता मिला है।
विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के किन नेताओं को बुलावा?
विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के तीन बड़े नेता इस डिनर में शिरकत करने जा रहे हैं। इसमें पहले नंबर पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी है, दूसरे नंबर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तीसरे स्थान पर हैं हाल ही में सनातन पर विवादित बयान देने वाले उदयनिधि स्टालिन के पिता और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन।
वर्ष 2023 में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की ये पहली मुलाकात होगी। माना जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन में शामिल कई सीएम इस डिनर में नहीं शामिल होंगे। हालांकि इस रात्रिभोज में कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शामिल होने की उम्मीद है।
डिनर के लिए इन कारोबारियों को मिला निमंत्रण
राष्ट्रपति ने डिनर के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा कई दिग्गजों को डिनर के लिए इनवाइट किया है। इस लिस्ट में दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा संस के एन चंद्रशेखरन, भारती एयरटेल के संस्थापक-अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल शामिल है। इन दिग्गजों समेत करीब 500 बड़े कारोबारियों को इस डिनर के लिए आमंत्रित किया गया है। सूत्रों के अनुसार इस डिनर के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देवेगौड़ा को भी न्योता मिला है।
जी20 शिखर सम्मलेन में ये नेता होंगे शामिल
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, जापान के प्रधानमंत्री फिमियो किशिदो, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुन-येओ, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन इस शिखर सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसके चलते समिट में उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री शामिल होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited