G20 Summit: विदेशी मेहमानों और राष्ट्रपति संग कौन-कौन करेगा डिनर? 'INDIA' खेमे के इन नेताओं को मिला न्योता

G20 Summit 2023 Dinner, Delhi: जी20 नेताओं के लिए राष्ट्रपति के डिनर में कारोबारियों समेत कई विपक्षी नेता भी शामिल होंगे। आपको बताते हैं कि इस रात्रिभोज में मनमोहन सिंह, देवेगौड़ा और नीतीश कुमार के अलावा कौन-कौन शामिल होगा। आपको G20 शिखर सम्मेलन से जुड़ी कुछ अहम बातें बताते हैं।

जी20 नेताओं और राष्ट्रपति संग डिनर के लिए 'INDIA' के किन नेताओं को मिला न्योता?

G20 Summit Update News: पूरी दुनिया की नजर इस वक्त भारत की राजधानी दिल्ली पर है। 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए विश्व के शक्तिशाली जी20 नेताओं का जुटान हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक समेत कई दिग्गज नई दिल्ली में एक साथ मौजूद होंगे। ऐसे में पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी पूरी तरह तैयार है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संग डिनर का आयोजन

विश्व के शक्तिशाली नेताओं के स्वागत में जी20 सम्मेलन के पहले दिन (9 अगस्त को) एक खास डिनर का आयोजन हुआ है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विदेशी मेहमानों के लिए इस रात्रिभोज का आयोजन किया है। इस डिनर के लिए भारत के कई राजनेताओं और दिग्गज उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा इस आयोजन में देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को भी न्योता मिला है।

विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के किन नेताओं को बुलावा?

विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के तीन बड़े नेता इस डिनर में शिरकत करने जा रहे हैं। इसमें पहले नंबर पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी है, दूसरे नंबर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तीसरे स्थान पर हैं हाल ही में सनातन पर विवादित बयान देने वाले उदयनिधि स्टालिन के पिता और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन।

End Of Feed