G-20 की तैयारियां: दिल्ली की हुई 'किलाबंदी', सभी बॉर्डर सील; 1.3 लाख जवान रहेंगे चौकन्ने
G-20 Summit In Delhi: दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। करीब 1.30 लाख सुरक्षाकर्मियों को राजधानी में तैनात किया जाएगा और सारे बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे। कई दौर की बैठकें हो रही हैं और एडवाइजरी जारी की जा रही है। इस समिट में हिस्सा लेने कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंचेंगे।
दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज।
Delhi G-20 Summit: राजधानी दिल्ली में आगामी 9 और 10 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो समेत कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पूरी दिल्ली में करीब 1 लाख 30 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। तैयारियों के लिए गृह मंत्रालय ने कई दौर की बैठकें की गईं और दिल्ली में हाई अलर्ट का पूरा खाका तैयार किया गया।
वीआईपी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में दिया जा रहा प्रशिक्षण
दिल्ली पुलिस के कंधों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी है, जो मुख्य रूप से प्रमुख नोडल एजेंसी है। हालांकि जी-20 सम्मेलन की गहनता को देखते हुए अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है।सूत्रों का दावा है कि करीब 50 टीमें सीआरपीएफ के रक्षकों की तैयार की गई हैं, जिनमें लगभग एक हजार जवान शामिल होंगे। इन जवानों को सीआरपीएफ के वीआईपी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये सभी 1000 जवान सुरक्षा यूनिट्स के साथ काम कर चुके हैं।
दिल्लीवासियों से उपराज्यपाल ने की ये खास अपील
दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने शुक्रवार को कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में नई संरचनाओं का निर्माण किया गया है, जिसे दिल्लीवासियों को सहेजकर रखने की जरूरत है। राज निवास के अधिकारियों ने कहा कि सक्सेना और केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने यक्षिणी चौक और उलान बटार रोड पर नई यक्षिणी मूर्तियों का अनावरण किया और बाद में पालम में वायु सेना स्टेशन के सामने आईएएफ पार्क का उद्घाटन किया। ये मूर्तियां सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) पहल द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं और इन तीनों स्थानों की सुंदरता बढ़ाने के लिए आसपास नई सड़कें और फुटपाथ बनाने के साथ ही पौधारोपण किया गया है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने आठ सितंबर को छुट्टी घोषित की
दिल्ली उच्च न्यायालय ने जी20 शिखर सम्मेलन के कारण (उच्च) न्यायालय और यहां की सभी जिला अदालतों के लिए आठ सितंबर को छुट्टी घोषित कर दी है।
जी20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में होगा। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘सभी संबंधितों को जानकारी के लिए सूचित किया जाता है कि 9-10 सितंबर, 2023 को आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के कारण इस अदालत और इसके अधीनस्थ अदालतों के लिए शुक्रवार, आठ सितंबर, 2023 को अवकाश घोषित किया जाता है।’’ शनिवार और रविवार होने के कारण, नौ और 10 सितंबर ऐसे दिन हैं जब उच्च न्यायालय आमतौर पर बंद रहता है। निचली अदालतें भी दूसरे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहती हैं।
वीआईपी सुरक्षा शाखा के 450 चालकों को स्पेशल ट्रेनिंग
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा शाखा के करीब 450 चालकों को विशेष वाहनों को चलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इन वाहनों की स्टीयरिंग बाईं और है और ये बुलेट-प्रूफ भी हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन वाहनों का उपयोग अगले सप्ताह दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विदेशी गणमान्य लोगों को लाने-ले जाने के लिए किया जाएगा। केंद्र सरकार ने 41 प्रमुख विदेशी मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए ऑडी, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और हुंइई जेनेसिस जैसी कारों के एक बेड़े को किराये पर लिया है या खरीदा है।
उन्होंने बताया कि विशेष रूप से प्रशिक्षित चालक विभिन्न देशों के प्रधानमंत्रियों और नेताओं को राष्ट्रीय राजधानी में उनके गंतव्यों तक ले जाएंगे। ये चालक इन विशिष्ट आगंतुकों को उनके पंच-सितारा होटलों से मुख्य आयोजन स्थल भारत मंडपम तक भी ले जाएंगे। सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है, जिसके 3.25 लाख से अधिक कर्मी आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात हैं। बल के विशेष वीआईपी सुरक्षा प्रकोष्ठ में 6,000 से अधिक कर्मी हैं और यह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 149 हस्तियों को सुरक्षा मुहैया कराता है।
गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक, 7 सितंबर रात 12 बजे से 10 सिंतबर रात 11.59 बजे तक, हरियाणा और राजस्थान की रोडवेज बसों सहित भारी वाहनों को दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और कापसहेड़ा सीमा पर सरहौल टोल से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भारी वाहनों को इफको चौक से महरौली-गुरुग्राम रोड होते हुए दिल्ली की ओर मोड़ दिया जाएगा। हालांकि, जरूरत के समान वाली वाहन हमेशा की तरह चालू रहेंगे। डीसीपी (ट्रैफिक) वीरेंद्र विज ने कहा कि ट्रैफिक नियमों को देखते हुए, मोटर चालकों को यात्रा के दौरान सामान्य से अधिक समय लग सकता है, इसलिए उनसे अनुरोध है कि 9 और 10 सितंबर को मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited