दिल्ली आ रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, पहली बार करेंगे भारत की यात्रा, G-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बारे में जानकारी दी।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे

US President Joe Biden India Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी 20 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 7 से 10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे, इस दौरान बाइडेन विश्व से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे, ऐसा बताया जा रहा है, जो बाइडन का ये पहला भारत दौरा होगा।

गौर हो कि भारत इस समय जी 20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। इसी क्रम में भारत की मेजबानी में सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा इसमें कई देशों के प्रमुख हिस्सा लेगें।

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन 7-10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे।

End Of Feed