दिल्ली आ रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, पहली बार करेंगे भारत की यात्रा, G-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बारे में जानकारी दी।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे
US President Joe Biden India Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी 20 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 7 से 10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे, इस दौरान बाइडेन विश्व से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे, ऐसा बताया जा रहा है, जो बाइडन का ये पहला भारत दौरा होगा।
गौर हो कि भारत इस समय जी 20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। इसी क्रम में भारत की मेजबानी में सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा इसमें कई देशों के प्रमुख हिस्सा लेगें।
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन 7-10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे।
जो बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे
इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे, उनकी इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत को मिली जी20 की अध्यक्षता पर खुशी जाहिर की थी उनकी तरफ से कहा गया था कि जिस तरह से भारत ने क्लाइमेंट चेंज, महामारी, युद्ध जैसे मुद्दो पर सभी को साथ लाने का काम किया है, वो काबिले तारीफ है।
दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश
देश की राजधानी दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। ऐसा जी-20 समिट के मद्देनजर किया गया है। इस दौरान राजधानी दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज समेत दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी निजी दफ्तर, बैंक, वित्तीय संस्थान, दुकानें और मॉल भी बंद रखे जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited