G20 Summit: कार से भारत मंडपम तक नहीं जा सकेंगे मंत्री, संसद भवन से मिलेगी शटल सेवा; निर्देश जारी

G20 Summit: राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शाम साढ़े पांच बजे अपनी कारों से संसद भवन परिसर में पहुंचने और फिर शटल का उपयोग करके रात्रिभोज स्थल तक पहुंचने के लिए कहा गया है। पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि कि जी20 बैठक के बारे में अधिकृत मंत्रियों के अलावा कोई भी मंत्री कोई बयान नहीं देगा।

जी-20 समिट

G20 Summit: दिल्ली में होने वाली जी-20 समिट को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा के भी खास इंतजाम हैं। जमीन से आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था के एक अभेद किले में बदल दिया गया है और कई रास्तों को भी बंद किया गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए हैं।

पीएम मोदी ने विदेशी प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए सभी मंत्रियों को खास हिदायत दी है। इतना ही नहीं, सभी मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों से भी कहा गया है कि जी-20 के रात्रिभोज स्थल पर जाने के लिए उन्हें शटल सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी।

कार से नहीं जा पाएंगे भारत मंडपम

पीएम मोदी की ओर से जारी निर्देशों के तहत कहा गया है कि रात्रिभोज स्थल तक पहुंचने के लिए कोई आधिकारिक कार उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। सभी को अपने वाहनों से संसद भवन परिसर पहुंचना होगा, जहां से एक शटल सेवा के जरिए उन्हें रात्रिभोज स्थल भारत मंडपम तक ले जाया जाएगा।

End Of Feed